उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के जिला अस्पतालों में लगेगी यह मशीनें, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश - डिजिटल रेडियोग्राफी मशीनें

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी गंभीर है. इसके तहत जल्द ही यूपी के कई जिलों में जांच के लिए डिजिटल मशीनें लगाने की तैयारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 1:52 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जिला अस्पतालों में जल्द ही पोर्टेबिल अल्ट्रासाउंड एवं डिजिटल रेडियोग्राफी मशीनें लगा दी जाएंगी. इसके लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को दो महीने का समय दिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि 'मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, जिला अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आसानी से उनके बेड पर ही अल्ट्रासाउंड और एक्सरे हो सके, इसके लिए पोर्टेबिल अल्ट्रासाउंड एवं डिजिटल रेडियोग्राफी मशीनें लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि 100 शैय्या अस्पताल (छिबरामऊ), कन्नौज, कैंट बोर्ड अस्पताल (लखनऊ), मैनपुरी, मऊ, संतकबीर नगर, शामली, अलीगढ़, अमरोहा, छिछोली (औरैया), बागपत, बलरामपुर, बांदा, चकिया (चंदौली), चित्रकूट, सिविल अस्पताल (फर्रुखाबाद), हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर जिला अस्पताल में पोर्टेबिल अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई जाएंगी.


जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इसके अलावा सहारनपुर, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बागपत, बलरामपुर, बांदा, चित्रकूट, सिविल अस्पताल (फर्रुखाबाद), हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कैंट अस्पताल (लखनऊ), महोबा, मैनपुरी, मऊ, संतकबीर नगर, शामली के जिला अस्पतालों में पोर्टेबिल डिजिटल रेडियोग्राफी मशीनों को लगाया जाएगा. इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों की देखरेख में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी, आवेदन के लिए पोर्टल किया गया लाइव

ABOUT THE AUTHOR

...view details