उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू में तीमारदार लगा रहे अपने पंखे, डिब्बे में बंद हैं अस्पताल के एसी, कूलर - health department of lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में हालात अब इस कदर बदतर हो चले हैं कि मरीजों को गर्मी में अपना पंखा लेकर खुद बैठना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के नए कूलर पंखे और एसी डिब्बे में बंद रखे हैं.

केजीएमयू में घर से टेबल फैन लेकर तीमारदार.

By

Published : Jul 26, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 8:05 AM IST

लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू में मरीजों का गर्मी से बुरा हाल है. सभी विभागों में अपने-अपने वार्ड के लिए कूलर एसी दिए गए हैं. लेकिन यह कूलर एसी अभी डिब्बे में बंद है. दरअसल केजीएमयू के सर्जिकल वार्ड 2 में मरीज अपने-अपने बेड पर लेटे हुए हैं, उनके साथ तीमारदार पंखा लेकर अपने मरीज के पास बैठे हैं.

केजीएमयू में परेशान तीमारदार.

क्या है पूरा मामला-

  • लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती मरीजों का गर्मी व उमस से बुरा हाल है.
  • केजीएमयू के अफसर एसी कमरों में मौज कर रहे हैं.
  • गर्मी से बचने के लिए तीमारदार घर से टेबल फैन ला रहे हैं.
  • तीमारदारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंखे की हवा नीचे नहीं आती.
  • तीमारदारों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन अभी सुनवाई नहीं हुई.
  • केजीएमयू के लिए करीब 10 कूलर की व्यवस्था अप्रैल माह में की गई थी.

यदि इस तरह की कोई दिक्कत सामने आ रही है तो उसका जल्द समाधान विभाग द्वारा किया जाएगा .
-डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू

Last Updated : Jul 27, 2019, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details