उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहर घूमने वाले रोगियों को कराया जाए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने जनपद में सभी रोगियों की सूची शाम तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया. कितने रोगी होम आइसोलेशन में हैं, कितने हॉस्पिटल में हैं, इन सबकी सूची उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही कड़े निर्देश दिए कि जो रोगी होम आइसोलेशन के नियम का पालन नहीं करते, उनको तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजना सुनिश्चित किया जाए.

बाहर घूमने वाले रोगियों को कराया जाए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भर्ती : जिलाधिकारी
बाहर घूमने वाले रोगियों को कराया जाए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भर्ती : जिलाधिकारी

By

Published : Dec 29, 2021, 6:13 PM IST

लखनऊ :शिविर कार्यालय में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से एक बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ओमिक्रोन संक्रमण को देखते हुए सभी अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर व ओमिक्रोन संक्रमण को देखते हुए पाज़िटिव रोगियों की 100% ट्रेकिंग करना सुनिश्चित करें. साथ ही देखा जाए कि पाज़िटिव रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं या हॉस्पिटल में हैं. कोई भी पाज़िटिव रोगी बाहर न घूमे, पूर्ण रूप से होम आइसोलेशन का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाए.

जिलाधिकारी ने जनपद में सभी रोगियों की सूची शाम तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया. कितने रोगी होम आइसोलेशन में हैं, कितने हॉस्पिटल में हैं, इन सबकी सूची उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही कड़े निर्देश दिए कि जो रोगी होम आइसोलेशन के नियम का पालन नहीं करते, उनको तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजना सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि पाज़िटिव रोगियों के घर और कंटेटमेंट ज़ोन एरिया में बैरिकेडिंग व सेनेटाइज़ेशन और कोविड पॉज़िटिव रोगियों जो अपने घर मे आइसोलेशन में हैं, उनके घरों में पोस्टर आदि लगाने का कार्य करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही निर्देश दिया कि पाज़िटिव रोगी के घर के बाहर 2 बार और घर के अंदर एक बार सैनिटाइजेशन करना नगर निगम सुनिश्चित करने को कहा.

यह भी पढ़ें :दलित बच्ची की पिटाई मामले में विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, बोले- यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चौराहों व कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा की.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति टीकाकरण में छूट गए हैं, उनको चिह्नित कर हर हाल में उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराया जाए. शत-प्रतिशत प्रथम व द्वितीय डोज़ से जनपद को संतृप्त किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त CHC पर मेडिकल किट की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए.

जो रोगी होम आइसोलेशन में उनको तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने RRT व सर्विलांस टीमो की संख्या दुगनी करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी टीमों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.

कोविड संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेडिकल टीमें समस्त शासकीय व निजी कोविड हॉस्पिटलों का निरीक्षण करना आगामी 2 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए ताकि पता चल सके कि हॉस्पिटल में दवाओं, ऑक्सीजन व मैनपावर आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध है या नहीं.

साथ ही HAL हॉस्पिटल को आगामी 4 दिवसों में शुरू करने के भी निर्देश दिए. जनपद के समस्त डायलेसिस, गायनो व डेंटिस्ट क्लीनिकों पर फोकस टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details