लखनऊःकोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. इसकी वजह से मरीजों का दबाव अस्पतालों में बढ़ता ही जा रहा है. हाई डिपेंडेंसिव और आईसीयू वेंटिलेटर यूनिट के ज्यादातर बेड फुल हो चुके हैं. अस्पतालों में मरीजों के बढ़ते दबाव से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है.
लखनऊ में एकबार फिर कोरोना का संकट, तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीज - लखनऊ कोरोना मरीज
राजधानी में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. इसकी वजह से मरीजों का दबाव अस्पतालों में बढ़ता ही जा रहा है.
![लखनऊ में एकबार फिर कोरोना का संकट, तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीज तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9666582-thumbnail-3x2-p.jpg)
बुधवार को रहा ये आंकडा
हालांकि बुधवार को 196 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. होम आइसोलेशन में अबतक 52,618 मरीज रखे गये हैं. इनमें 50,313 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी भी 2,305 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं. सर्विलान्स और कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9,805 लोगों के नमूने लिए हैं.
325 लोग संक्रमित
ठीक होने वालों से ज्यादा की संख्या संक्रमण की चपेट में आ रहे लोगों की है. करीब 325 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. जिसमें पांच मरीजों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया है. राजधानी के 31 अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था रखी गयी है. इन अस्पतालों के एचडीयू में 698 बेड हैं. आईसीयू-वेंटिलेटर के 435 बेड हैं. जिसमें 90 फीसदी बेड भरे पड़े हैं. वहीं एचडीयू के 60 से 70 फीसदी बेड भी भर चुके हैं.
यहां मिले मरीज
इंदिरा नगर में 29, गोमती नगर में 36, रायबरेली रोड में 22, आलमबाग में 16, चौक मे 17, कृष्णानगर में 10, हजरतगंज में 15, महानगर में 12, विकास नगर में 10, जानकीपुरम में 10 और अलीगंज में 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.