उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डायरिया के बढ़ रहे हैं मरीज, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान - diarrhea are increasing in lucknow

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डायरिया के मरीज हर साल बढ़ते चले जा रहे हैं. हर वर्ष बहुत बच्चों की डायरिया के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो रही है. केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ने डायरिया के संक्रमण से बचने के लिए खानपान का बेहद ख्याल रखने कि सलाह दी है.

डायरिया संक्रमण पर बातचीत करती डॉ शीतल वर्मा.

By

Published : Sep 24, 2019, 1:18 PM IST

लखनऊ: बदलते मौसम में जहां तमाम संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा रहता है वहीं बारिश के मौसम में डायरिया के मरीजों की संख्या अचानक काफी तेजी से बढ़ रही है. विशेषज्ञों की मानें तो पिछले कई वर्षों से डायरिया के मरीज साल दर साल बढ़ते चले आ रहे हैं और यह काफी परेशानी की बात है. केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीतल वर्मा ने डायरिया के मरीजों पर एक शोध किया है. इस विषय पर ईटीवी भारत से असिस्टेंट प्रोफेसर ने खास बातचीत की.

डायरिया संक्रमण पर बातचीत करती डॉ शीतल वर्मा.
हर साल बढ़ते चले जा रहे डायरिया के मरीजअसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीतल वर्मा कहती हैं कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में डायरिया के मरीज हर साल बढ़ते चले जा रहे हैं और हर वर्ष बहुत बच्चों की डायरिया के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो जाती है औसतन आंकड़ों की बात की जाए तो हर वर्ष 1.7 बिलियन बच्चे इसका शिकार हो जाते हैं. केवल भारत के आंकड़ों को ही देखा जाए तो हर साल तीन लाख बच्चे डायरिया के रोग से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं. डॉक्टर सीधे बताती है कि डायरिया मुख्य रूप से पानी बरसने के बाद फैलने वाला संक्रामक रोग होता है जिसमें कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया पाए जाते हैं और कभी-कभी इनमें पैरासाइट्स भी शामिल होते हैं.

छोटे बच्चों पर किया गया पायलट स्टडी
डायरिया के बढ़ने को लेकर हमने 5 साल से छोटे बच्चों पर एक पायलट स्टडी की थी. जिसमें 100 बच्चों को शामिल किया गया था. जो पूरे प्रदेश भर से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए थे. इस शोध में हमने पाया कि इन बच्चों में डायरिया का मुख्य कारण वायरल था जिसमें रोटावायरस हमें मिला और कुछ अन्य बच्चों में भी ई कोलाई और कुछ अन्य वायरस और बैक्टीरिया हमने पाए. हमने सोशियो एपिडेमियोलॉजिकल स्टडी भी की थी जिसमें हमने यह पाया कि भर्ती बच्चों में निम्न वर्ग के ज्यादातर बच्चे शामिल थे और इसमें भी लड़कों की संख्या ज्यादा थी.

डायरिया से बचाव के लिए रखे खानपान का बेहद ख्याल
शोध में यह बात भी सामने आई है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर फर्स्ट लाइन एंटीबायोटिक्स का असर खत्म होता जा रहा है जो कि वाकई चिंताजनक बात है इसका अर्थ यह है कि एंटीबायोटिक्स का दुष्प्रभाव भी हमारे शरीर पर पड़ रहा है और इसकी वजह से हम अपने बच्चों के शरीर को कई तरह की बीमारियों का घर बना रहे हैं. एंटीबायोटिक्स का असर खत्म होना भी साल दर साल डायरिया जैसे संक्रामक रोगों की संख्या को बढ़ावा देने में कहीं न कहीं योगदान देता हुआ नजर आ रहा है.

डॉ शीतल कहती हैं कि डायरिया से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि बच्चों के खानपान का बेहद ख्याल रखा जाए. उन्हें बारिश के मौसम में खाना और पानी उबाल कर दिए जाएं. बरसात के मौसम में बाहर का खाना खाने से बचाया जाए और जो भी बच्चा डायरिया से ग्रसित है उसके आसपास के बच्चों और लोगों को भी इस बात की जानकारी दे दी जाए. ताकि वह अपना बचाव कर सकें.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: महिला ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details