उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में नहीं मिल पा रही हैं मरीजों को बेहतर सेवाएं - patients are not getting better services

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की बात कही.

etv bharat
मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं बेहतर सेवाएं

By

Published : Feb 1, 2020, 4:46 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए वे डॉक्टरों की कमी को पूरा करेंगे.

मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं बेहतर सेवाएं

सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रही हैं बेहतर सेवाएं
यूपी की राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. इसकी वजह से मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आए दिन सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और मरीजों के बीच झड़प होती रहती है.
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी
यूपी के अधिकतर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. इसके कारण आम-जन को रोजाना कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालात ऐसे हो चले हैं कि अस्पतालों में डॉक्टर रिटायर हो रहे हैं लेकिन कोई नई भर्ती नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: प्रमुख सचिव परिवहन ने पांच एआरटीओ पर की निलंबन की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details