लखनऊ : मरीजों की संख्या बढ़ने से हजरतगंज स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) में सभी तरह की सर्जरी पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले सिविल अस्पताल में रोजाना छोटी-बड़ी सभी तरह की 30 से अधिक सर्जरी होती रही है. फिलहाल डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं. इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी पर रोक लगा दी है. हालांकि आपातकालीन स्थित में सर्जरी की जाएंगी.
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह (Dr. RP Singh, CMS, Civil Hospital) ने बताया कि इस समय अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सर्जरी विभाग में मरीजों की सर्जरी पर रोक लगाई गई है. सिविल अस्पताल 400 बेड़ का अस्पताल है. फिर भी एहतियात के तौर पर बढ़ते मरीजों के कारण कुछ बेड खाली रखना जरूरी है. इसलिए सभी प्रकार के ऑपरेशन को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.