लखनऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 24 घंटे की हड़ताल का असर राजधानी में साफ दिख रहा है. निजी अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटर बंद होने से मरीज सरकारी अस्पतालों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों के बाहर मरीजों का मेला देखने को मिला.
फैसले के खिलाफ एलोपैथिक डॉक्टरों की हड़ताल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को 24 घंटे की हड़ताल करने का आह्वान किया था. इसका असर आज सुबह से ही लखनऊ शहर में दिखाई दे रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न मिलने और जांच न होने से मरीज परेशान दिखाई दे रहे हैं. तीमारदार अपने-अपने मरीजों को लेकर सरकारी अस्पताल की तरफ भाग रहे हैं.
जानिए राजधानी का हाल
राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल, डफरिन महिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, केजीएमयू और क्वीन मैरी हॉस्पिटल सहित शहर के सभी सरकारी अस्पतालों पर मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है. शहर के डायग्नोस्टिक सेंटर बंद होने से मरीजों की जांच प्रभावित हो रही है. गर्भवती महिलाएं प्रेगनेंसी से जुड़ी जांच कराने के लिए डफरिन और क्वीन मैरी हॉस्पिटल गेट पर भीड़ लगाकर बाहर खड़ी हैं. वहीं अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, ब्लड जांच, शुगर की जांच कराने वाले लोग भी जांच न होने से परेशान दिखाई दे रहे हैं.