लखनऊ: कोरोना वायरस से समय रहते संदिग्ध और संक्रमित दोनों मरीजों को बचाया जा सके, इसी के तहत लोहिया संस्थान प्रशासन द्वारा अस्पताल आने वाले सभी मरीजों की भी कोरोना स्क्रीनिंग की जाएगी.
लखनऊ: कोरोना स्क्रीनिंग के बाद ही लोहिया संस्थान में भर्ती होंगे मरीज - लखनऊ समाचार
राजधानी के लोहिया संस्थान में कोरोना वायरस की वजह से अब यहां आने वाले सभी मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी. अस्पताल में पुरुषों के लिए दो व महिलाओं के लिए एक स्क्रीनिंग कांउटर खोले जाएंगे.
इसी कड़ी में अब राजधानी के लोहिया संस्थान के इमरजेंसी में भी अब स्क्रीनिंग के बाद ही मरीजों की भर्ती होगी. इसके लिए इमरजेंसी गेट के पास पंजीकरण काउंटर बनाया गया है. यहां पंजीकरण के बाद मरीज की स्क्रीनिंग होगी. उसके बाद मरीज को शिफ्ट करने की कवायद की जाएगी.
लोहिया इमरजेंसी के सामने ट्रामा सेंटर में कोरोनावायरस वार्ड है. मौजूदा समय में 12 कोरोना संक्रमित मरीज संस्थान में भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए काफी दिनों से बंद पड़े ई-सुविधा केंद्र को पंजीकरण के लिए खोला जाएगा. इसके बाद तीन स्क्रीनिंग काउंटर बनाने का काम शुरू किया गया है. इसमें दो पुरुष और एक महिला मरीज के लिए स्क्रीनिंग काउंटर होंगे.