लखनऊ :राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में अस्पताल के बाहर ही लोग मरीज को लेकर खड़े हैं. किसी को तो स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हो रहा है. तपती हुई धूप में मरीज और तीमारदार लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, राजधानी में जैसे ही कोविड-19 के मामले बढ़ने शुरू हुए, वैसे ही अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी. क्योंकि भारी संख्या में लोग कोविड की चपेट में आ रहे हैं. जिसके कारण इमरजेंसी में भी बेड नहीं बचे हैं.
चिलचिलाती धूप में परेशान मरीज
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी वाले मरीज भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें एक लंबी लाइन की कतार में लगना पड़ रहा है. जिसके कारण धूप से उनकी हालत और भी गंभीर हो जा रही है. ऐसे में न तो अस्पताल के अंदर जगह बची है और न ही अस्पताल के बाहर इनके लिए कोई व्यवस्था की गई है, जहां यह रुक सकें. वजीरगंज निवासी महेश की रविवार रात अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया. लेकिन, अस्पताल में बेड नहीं होने के कारण अस्पताल के बाहर धूप में ही तीमारदारों ने उन्हें लेटा दिया. ऐसी स्थिति में मरीज की हालत और भी गंभीर हो रही है.