उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मोहनलालगंज CHC में जलजमाव से बढ़ी मरीजों की परेशानी

राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की वजह से संक्रामक रोगों के बढ़ने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में जिले के मोहनलालगंज सीएचसी के चारों तरफ जमी गंदगी और जलभराव से स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

मोहनलालगंज सीएचसी में जलजमाव.

By

Published : Oct 9, 2019, 10:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की वजह से संक्रामक रोगों के बढ़ने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में जिले के मोहनलालगंज सीएचसी के चारों तरफ जमी गंदगी और जलभराव का निस्तारण आज तक नहीं हो पाया है. वहीं मोहनलालगंज के उपजिलाधिकारी का कहना है कि हमने जल निकासी के लिए पंपिंग सेट लगवाया था, जिसे आर्मी के जवान उठा ले गए.

मोहनलालगंज सीएचसी में जलजमाव.
सीएचसी के चारों ओर है गंदगी और जलजमाव
  • मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सीएचसी के चारों तरफ फैली हुई गंदगी और जलजमाव का है.
  • मोहनलालगंज सीएचसी पर कोई भी अधिकारी सुध लेने के लिए नहीं आता है.
  • स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन व शासन स्तर पर की है.
  • शिकायत के बावजूद भी अब तक इसका निस्तारण नहीं किया जा सका है.


उपजिलाधिकारी ने बताया
मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी से जब हमने जलजमाव और जल निकासी की व्यवस्थाओं को लेकर बात करने की कोशिश की तो उनका कहना था कि हमने जल निकासी की व्यवस्था के लिए पंपसेट लगवाया था, जिसे आर्मी के जवान जबरन उठा ले गए.

सीएचसी अधीक्षक ने दी जानकारी
जलजमाव की वजह से संक्रमण रोगों की संभावनाएं बढ़ने के चलते जब सीएचसी के अधीक्षक से जानकारी ली तो उनका कहना है कि जलजमाव की वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जलभराव से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है. हालांकि अस्पताल प्रशासन के द्वारा लगातार एंटी लारवा का छिड़काव परिसर के चारों तरफ किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या काफी पुरानी है, जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन व अन्य स्तर पर की गई, लेकिन इसका निस्तारण आज तक नहीं किया जा सका है. वहीं करीब छह से सात लोग अपने घर छोड़ कर के भी जा चुके हैं, जिसका मुख्य कारण जलभराव है.

इसे भी पढ़ें:-नवरात्रि के बाद अब चुनावी रण में कूदेंगे सीएम योगी, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

हमने जल निकासी की व्यवस्था के लिए पंपिंग सेट लगवाया था, जिसे आर्मी के जवान उठा ले गए हैं .उनसे संपर्क किया गया है. उन्होनें वापस करने की बात कही है.
-सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम मोहनलालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details