उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जीका वायरस की रफ्तार थमी, डेंगू के मिले 65 नए मरीज - ways to avoid zika virus

यूपी में जीका वायरस के 120 मरीज हुए ठीक. 3 दिनों से प्रदेश में नहीं मिला जीका वायरस का एक भी मरीज. उत्तर प्रदेश में डेंगू के मिले 65 नए मरीज.

उत्तर प्रदेश में डेंगू के मिले 65 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में डेंगू के मिले 65 नए मरीज

By

Published : Nov 23, 2021, 9:28 PM IST

लखनऊ :यूपी में जीका वायरस पर धीरे-धीरे नियंत्रण हो रहा है. बीते 3 दिनों से प्रदेश में जीका का कोई भी मरीज नहीं मिला है. जबकि पुराने मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह के मुताबिक, मुख्यालय में कुल 147 जीका वायरस मरीजों की रिपोर्ट भेजी गई है. जीका वायरस से पीड़ित यह सभी पुराने केस हैं. प्रदेश में 3 दिन से कोई नया मरीज नहीं मिला है.

जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें 6 मरीज लखनऊ और 2 मरीज कन्नौज जिले के हैं. जबकि शेष मरीज कानपुर के हैं. अब तक 120 मरीजों में वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.यूपी में कोरोना के बाद डेंगू, मलेरिया और स्क्रबटाइफस ने कहर मचाया है. डेंगू का हमला अभी थमा नहीं था, वहीं जीका वायरस ने नई मुसीबत बढ़ा दी है.

कानपुर में लगातार जीका वायरस के मरीज पाए जा रहे थे. हालांकि अब मरीजों की संख्या में कमी आई है. जीका वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कानपुर, कन्नौज व लखनऊ में अब तक कुल 7 हजार से अधिक लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट कराया जा चुका है. लखनऊ में 118 बेड मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं.

कानपुर में जीका के मरीजों में आई कमी, केवल 13 एक्टिव केस

कानपुर में अब तक प्रदेश भर से अधिक जीका के मरीज मिल चुके हैं. वहीं अब कानपुर महानगर में जीका कहर थमने लगा है. मंगलवार को कानपुर में जीका का एक भी मरीज नहीं मिला है. अब तक कानपुर महानगर में जीका के कुल 139 केस आ चुके हैं. जिसमें से 126 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कानपुर में अब सिर्फ 13 एक्टिव केस बचे हैं.

प्रदेश में डेंगू का कहर जारी

सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में डेंगू की रफ्तार थम नहीं रही है. इसी क्रम में मंगलवार के प्रदेश में डेंगू के 65 नए मरीज मिले हैं. नए 65 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 27 हजार से अधिक हो चुकी है. संचारी रोग निदेशक डॉ. जीएस बाजपेयी के मुताबिक, यूपी में अब मरीजों की संख्या 27 हजार 165 हो गई है. वहीं बुखार के मरीजों की भरमार बनी हुई है. मंगलवार को लखनऊ शहर में डेंगू के 15 मरीज मिले हैं, जिसके बाद शहर में मरीजों की संख्या 1700 हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


डेंगू मच्छर से ही फैल रहा जीका वायरस
संचारी रोग निदेशक डॉक्टर जीएस बाजपेई के मुताबिक, डेंगू मच्छर से ही जीका वायरस हो रहा है. डेंगू के लिए दोषी एडीस मच्छर ही जीका वायरस का वाहक है. ऐसे में नगर मलेरिया टीम व जिला मलेरिया विभाग की टीम को निर्देश जारी किए गए हैं. निगम की टीम मरीज के घर में इंडोर स्प्रे कर रहे हैं. साथ ही बाहर भी एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं.

इसके अलावा घरों में मच्छरों के जो सोर्स हैं, उन्हे नष्ट किया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम की टीम फॉगिंग कर रही है. बता दें कि जीका वायरस डेंगू फैलाने वाले मच्छर से होता है. गर्भवती महिलाओं के लिए यह अधिक खतरनाक है. जीका वायरस गर्भ में पल रहे शिशु के मस्तिष्क के विकास में बाधक है.

पहली बार वर्ष 1952 में अफ्रीका के जंगल में एक लंगूर में जीका वायरस मिला था. जिसके बाद वर्ष 1954 में इसे वैज्ञानिकों ने विषाणु करार दे दिया. वर्ष 2007 में एशिया और वर्ष 2021 में केरल और महाराष्ट्र में जीका का केस मिला था. विशेषज्ञों के मुताबिक 60 फीसदी संक्रमितों में रोग के लक्षण नहीं उभरते हैं.



ये हैं प्रमुख लक्षण

  • हल्का बुखार
  • शरीर में दाने
  • लाल चकत्ते
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • आंख में लाली
  • थकावट/घबराहट

    ऐसे करें बचाव
  • खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं.
  • शरीर को फुल आस्तीन के कपड़ों से ढक के रखें.
  • मच्छरों को घर के आस-पास न पनपने दें.
  • गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर मच्छरों से बचाएं.
  • घर में टूटे बर्तन, टायर, कूलर आदि में पानी जमा न होने दें.

इसे पढ़ें- किसान आंदोलन के रवैये पर भजन सम्राट ने उठाये सवाल, कहा- पाक, चीन और खालिस्तानी संगठन था सक्रिय

ABOUT THE AUTHOR

...view details