उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सिविल अस्पताल की लापरवाही से मरीज की आंखों की रोशनी गई - doctor

राजधानी लखनऊ के जिला अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज के आंख की रोशनी जाने का मामला आया है. परिजनों का आरोप है कि पेट में दर्द की शिकायत पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाया, जिससे आंखों की रोशनी चली गई.

लापरवाही से मरीज के आंखों की रोशनी चली गई

By

Published : Jul 19, 2019, 12:03 PM IST

लखनऊः राजधानी के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बार फिर से लापरवाही का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज के आंख की रोशनी चली गई, जिसके हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया और ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

लापरवाही से मरीज के आंखों की रोशनी चली गई.

क्या है पूरा मामला-

  • गुरुवार रात गोसाईगंज से एक मरीज सिविल अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था.
  • जहां सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को इंजेक्शन लगाया.
  • आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज आंखों की रोशनी डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से चली गई.
  • आंख की रोशनी जाते देख मरीज के साथ मौजूद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • मरीज की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया और ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
  • ट्रामा सेंटर पर भी डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details