लखनऊ:राजधानी के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आने वाले दिनों में इमरजेंसी में 'रोगी मित्र' तैनात होंगे, ताकि यहां आने वाले अति गंभीर मरीजों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां लोहिया संस्थान की ओर से शुरू कर दी गई है.
दलालों पर लगेगा अंकुश
इमरजेंसी में 'रोगी मित्र' की तैनाती होने से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में दलालों पर अंकुश लगेगा और वह मरीजों को बरगला कर नहीं ले जा सकेंगे. लोहिया संस्थान में हॉस्पिटल ब्लॉक में संचालित इमरजेंसी का जल्द विस्तार होगा. सभी विभागों को बेड आवंटन कर दिया गया है. वहीं गंभीर मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े, इसलिए उन्हें संबंधित जानकारी मुहैया कराने के लिए पूछताछ काउंटर खुलेगा.