लखनऊः केजीएमयू ट्रामा सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दर्जनभर संकाय सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद भी यहां के हालात बेहद खराब है. रात के समय किसी भी संकाय सदस्य के नहीं होने की वजह से मरीजों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
मंगलवार रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रायबरेली जिले के मांझ गांव निवासी इंदर सिंह को लेकर परिजन ट्रामा सेंटर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि यहां आने पर मरीज को जमीन पर लेटा कर स्ट्रेचर की खोजबीन शुरू हुई. वार्ड बॉय ने बताया कि पहले टोकन लेना होगा. करीब आधे घंटे बाद टोकन मिला और फिर स्ट्रेचर मिला. इसके बाद वे स्ट्रेचर पर लेकर मरीज को अंदर पहुंचे तो चिकित्सक गायब थे.