लखनऊ:केजीएमयू के होल्डिंग एरिया में इलाज न मिलने की वजह से एक किशोर की मौत हो गई. उसे 2 घंटे सिविल अस्पताल से रेफर किया गया था. तीमारदारों का आरोप है कि, मरीज दो घंटे तक वेटिंग एरिया में पड़ा रहा लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उसे हाथ तक नहीं लगाया. बेटे की मौत के बाद पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
बाराबंकी निवासी ओमप्रकाश के बेटे अंशु (14 साल) को अचानक पेट में दर्द शुरू होने के बाद परिजन पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां से उसके लखनऊ रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन अंशु को लेकर राजधानी के सिविल अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर्स ने अंशु की गंभीर हालत देखकर उसे केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया. लेकिन केजीएमयू पहुंचने के बाद मरीज कई घंटों तक वेटिंग एरिया में पड़ा तड़पता रहा और इलाज न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई.