लखनऊ: राजधानी में वेंटिलेटर की बदहाल व्यवस्था ने दूसरे दिन भी एक मरीज की जान ले ली. मंगलवार को एक लकवाग्रस्त मरीज को समय पर इलाज न मिलने पर मरीज की मौत हो गई. परिजन वेंटिलेटर की आस में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ते रहे. इस दौरान प्राइवेट अस्पताल ले जाते समय मरीज की सांसें थम गईं. इससे पहले सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने भी वेंटिलेटर के अभाव में दम तोड़ दिया था.
बता दें कि चिनहट निवासी कमलेश श्रीवास्तव को लकवा का अटैक पड़ा था. परिजन मरीज को गंभीर अवस्था में लेकर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने मरीज को देखा और वेंटिलेटर पर रखने की बात कही. लेकिन इमरजेंसी के सभी छह वेंटिलेटर भरे थे. लिहाजा, डॉक्टरों ने मरीज को केजीएमयू ले जाने की सलाह दी. परिजन एम्बुलेंस से मरीज को लेकर केजीएमयू पहुंचे. यहां भी वेंटिलेटर खाली नहीं मिला. परिजन वेंटिलेटर की तलाश में घंटों भटकते रहे, लेकिन वेंटिलेटर नहीं मिल सका.
यह भी पढ़ें-टीका लगने के बाद एक बच्चे की मौत, 45 अस्पताल में भर्ती