उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजी से चल रहा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का काम, लेकिन इस वर्ष के अंत तक सभी को प्रमाण पत्र दे पाना होगा कठिन - Central Government Schemes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को पीएम स्वामित्व योजना (यूपी में घरौनी योजना) की शुरुआत की थी. इस योजना के माध्यम से लोगों को घरों की जमीनों का मालिकाना हक देने के साथ ऋण उपलब्ध कराने की मंशा है. योजना की डेट लाइन जून 2023 निर्धारित थी, लेकिन काम अभी तक अधूरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 6:18 PM IST

लखनऊ : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को पीएम स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था. प्रदेश में इस योजना को घरौनी योजना के नाम से भी जाना जाता है. यह योजना गांवों में आबादी की जमीन के विवादों को कम करने और ग्रामीणों को उनके घरों की जमीनों का मालिकाना हक देने के मकसद से लाई गई थी. यही नहीं इस योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद ग्रामीण अपनी जमीनों पर गृहऋण भी पा सकेंगे. अभी तक मालिकाना हक न होने के कारण गांवों में लोगों को गृह ऋण की सुविधा नहीं है. प्रदेश में इस योजना का काम जून 2023 तक पूरा कर लेना था, हालांकि यह अवधि पूरी हो चुकी है और अभी काम पूरा नहीं हो पाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 के आरंभ में प्रदेश में इसे पूरा कर लिया जाएगा. देश में इस योजना के क्रियान्वयन की अवधि 2025 तक कर दी गई है.


यूपी में सुस्त है प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की रफ्तार.



सरकारी दावों के अनुसार प्रदेश के 90 हजार 908 गांवों में अब तक 66 लाख से अधिक स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए जा चुके हैं. दावा किया जा रहा है कि 47 हजार से अधिक गांवों में स्वामित्व प्रमाण पत्र तैयार कर लिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को यह काम इसी वर्ष के अंत तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि जिस तरह खेतों की भूमि संबंधी दस्तावेज को खतौनी कहते हैं, उसी तर्ज पर घरों की भूमि को घरौनी नाम दिया गया है. इस योजना के तहत हर घर का 13 अंकों वाला यूनीक आईडी नंबर दर्ज होगा. इसमें पहले छह अंक गांव के नाम की पहचान वाले हैं और इसके बाद के पांच अंक आबादी और भूमि अथवा प्लाट की पहचान बताने वाले. शेष दो अंक संपत्ति के संभावित विभाजन को दर्शाएंगे. योजना के तहत सभी भू स्वामियों को उनके मालिकाना हक का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा, जो उनकी आवासीय भूमिका आधिकारिक दस्तावेज बनेगा.





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वामित्व योजना की स्वयं निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने हर माह दो लाख घरौनियां बनाए जाने का निर्देश दे रखा है. मुख्यमंत्री यह कार्य करने वाले जिलों की तत्परता पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं. 15 सितंबर 2023 तक लगभग 67 हजार घरौनियां बनाने का काम पूरा किया जा चुका है. इस काम में हरदोई जिला सबसे पीछे हैं. प्रयागराज, लखनऊ, कुशीनगर और गोंडा जिलों की प्रगति भी सबसे खराब जिलों में से एक है. मुख्ययमंत्री ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को सख्ती के साथ यह कार्य वर्षांतक पूरा कर लेने के लिए कहा है. घरौनी बनाने में ललितपुर जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. इसके बाद कासगंज, मुरादाबाद, जालौन और संभल जैसे जिलों ने नाम आते हैं, जिनकी प्रगति अच्छी रही. हालांकि यह सभी जिले छोटे हैं. स्वाभाविक है कि बड़े जिलों में चुनौतियां भी ज्यादा होती हैं.

यह भी पढ़ें : लोन की किस्त समय से जमा करने का फायदा, 25 हजार को मिला 46 लाख रुपये कैश बैक

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत भरे जा रहे हैं फॉर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details