उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ और कानपुर समेत इन शहरों में खुले पासपोर्ट सेवा केंद्र

उत्तर प्रदेश में लॉकडॉउन के चलते बंद पासपोर्ट केंद्र अब अनलॉक होने के साथ ही लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर व वाराणसी सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र बुधवार से खुल गए हैं.

खुले पासपोर्ट सेवा केंद्र
खुले पासपोर्ट सेवा केंद्र

By

Published : Jun 10, 2021, 4:09 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडॉउन के चलते बंद पासपोर्ट केंद्र अब अनलॉक होने के साथ ही लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर व वाराणसी सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र बुधवार से खुल गए हैं. साथ ही क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आने वाले 30 डाकघर सेवा केंद्रों में से 23 को पासपोर्ट कार्य के लिए खोला जा रहा है.

लंबित पासपोर्ट के आवेदक दफ्तर में कर सकते हैं संपर्क

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी के सेवा केन्द्र खुल गए हैं. जिनके आवेदन लम्बित हैं, वे गोमती नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं. जिन आवेदकों को मूल प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेज दाखिल करना है या उनकी उपस्थिति जरूरी है वे कार्यालय आ सकते हैं.

ई मेल पर भी समस्याओं का होगा निदान

शेष आवेदकों को समस्या के निराकरण के लिए पासपोर्ट कार्यालय की पंजीकृत ई मेल आईडी rpolucknow@mea.gov.in पर सम्पर्क करना होगा. इसके अलावा फोन नम्बर 0522 2307530 पर सम्पर्क कर सकते हैं. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने सभी आवेदकों से अपील की है कि कोविड दिशा निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details