लखनऊ:पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को लखीमपुर के दुधवा जंगल और सफारी की सैर विस्ताडोम कोच से करवाने की तैयारी कर रहा है. अप्रैल माह से यह सुविधा शुरू हो सकती है. बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान में बस की तरह यात्री विदेशी तकनीक पर बने शीशे की चाहरदीवारी वाले कोच से सफर कर पर्यटन का लुत्फ उठाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे जल्द यात्रियों को यह सफर बजट में घोषित विस्ताडोम कोच से कराएगा.
यहां की करें सैर
पर्यटन के लिहाज से रेलवे ने यात्रियों को यहां पर बने दुधवा के जंगल और सफारी की सैर करवाने की तैयारी की है. बजट की घोषणा के बाद पूर्वोत्तर रेलवे को दो कोच मिले हैं. जल्द ही दोनों कोच लखनऊ मंडल पहुंचेंगे और यात्री यहां पर पर्यटन का लुत्फ उठा सकेंगे. रेलवे मैलानी से सफर शुरू करेगा. इसमें दो पॉवरकार के साथ एक इंजन लगेगा.