लखनऊ: दो रेलवे स्टेशनों में जल्द होगी टक्कर, ये होगा कारण - आलमनगर स्टेशन का अपग्रेडेशन
सुविधाओं के लिहाज से चारबाग रेलवे स्टेशन को आलमनगर रेलवे स्टेशन टक्कर देगा. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, उससे यात्रियों को चारबाग से कहीं ज्यादा सुविधाएं आलमनगर रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के तमाम रेलवे स्टेशनों में से एक चारबाग रेलवे स्टेशन की खूबसूरती यहां आने वाले यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. स्टेशन के अंदर यात्रियों को सुविधाएं भी मिलती हैं, लेकिन अब आलमनगर रेलवे स्टेशन यात्री सुविधा के मामले में चारबाग रेलवे स्टेशन को टक्कर देता हुआ नजर आएगा. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, उससे लगता है कि यात्रियों को चारबाग से कहीं ज्यादा सुविधाएं आलमनगर रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी. आलमनगर स्टेशन के अपग्रेडेशन पर रेलवे करीब 32 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. अब तक तकरीबन 47 लाख रुपये स्टेशन के कायाकल्प पर खर्च भी किए जा चुके हैं.
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आलमनगर रेलवे स्टेशन पर एक ओर जहां अतिरिक्त लूप लाइन बनाई जानी है, वहीं दूसरी तरफ यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट, एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन एटीवीएम, एसी लाउंज,सीटिंग अरेंजमेंट, वॉटर वेंडिंग मशीन तैयार किए जाने हैं.
इसी स्टेशन से यात्रियों को मिलेंगी कई ट्रेनें
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों और यात्रियों का लोड घटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने आसपास के स्टेशनों को अपग्रेड करने का प्लान किया था. इसे आलमनगर स्टेशन पर लागू भी कर दिया गया है. इतना ही नहीं कानपुर रोड की ओर से चारबाग आने वाले यात्रियों को आसानी से आलमनगर रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन मिल सके, इसका भी ख्याल रखा गया है. रेलवे प्रशासन ने आलमनगर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए बोर्ड की ओर से 31.82 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई, जिस पर अमल शुरू हो गया है. स्टेशन के अपग्रेड में जाने के बाद यहां गाड़ियों का ठहराव भी बढ़ाया जाएगा.
यात्रियों का लोड घटाने के लिए कर रहे हैं अपग्रेड
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोजाना 325 ट्रेनों से डेढ़ लाख से अधिक यात्रियों का आम दिनों में आवागमन होता था. मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी बताते हैं कि चारबाग पर यात्रियों व ट्रेनों का लोड घटाने के लिए छोटे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत आलमनगर रेलवे स्टेशन का निर्देशन कर यात्री सुविधाओं के लिहाज से बेहतर बनाया जा रहा है.