उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनरथ बस निरस्त होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

यूपी के लखनऊ में आलमबाग बस स्टेशन से आजमगढ़ जा रही जनरथ बस के अचानक कैंसिल कर दी गई. जिसके चलते यात्रियों ने हंगामा कर दिया. वहीं बस कैंसिल होने की वजह से यात्रियों ने इसकी शिकायत रोडवेज अफसरों से की.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.

By

Published : Nov 16, 2020, 9:56 PM IST

लखनऊःजनपद के आलमबाग बस स्टेशन से आजमगढ़ जा रही वातानुकूलित जनरथ बस अचानक निरस्त कर दी गई. बस स्टेशन पर जब यात्रियों को बस नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा किया. ड्राइवर ने कहा कि यह बस नहीं जाएगी, दूसरी बस से जाना होगा. ये सुनकर यात्रियों ने रोडवेज अफसरों से शिकायत की. ऑनलाइन टिकट लेने के बाद भी यात्रियों को बस में सफर करने के लिए दोबारा टिकट लेना पड़ा. वहीं जनपद में 18 से 24 नवंबर तक इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. मंगलवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित वाहनों के फिटनेस ग्राउंड से सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

जनरथ बस कैंसिल होने की रोडवेज अफसरों से की शिकायत.

दूसरी बस से भेजे गए यात्री
यात्री सौरभ ने बताया कि सोमवार सुबह 9.30 बजे लखनऊ से आजमगढ़ जाने के लिए जनरथ बस के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया. फोन पर टिकट बुक होने का पीएनआर भी आ गया. सुबह साढ़े 11 बजे जब वह आलमबाग बस टर्मिनल आजमगढ़ जाने के लिए पहुंचा तो कंडक्टर ने बस कैंसिल होने की जानकारी दी. कंडेक्टर ने कहा कि टिकट का पैसा खाते में वापस आ जाएगा. इसकी शिकायत यात्री सौरभ ने अधिकारियों से की. बस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की कम संख्या के कारण बस रद्द कर दी गई है. यात्रियों को दूसरी बस उपलब्ध कराकर उनकी मंजिल के लिए रवाना किया गया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत 18 से
18 से 24 नवंबर तक इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. मंगलवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित वाहनों के फिटनेस ग्राउंड से सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी. सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार पांच अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और परिवहन निगम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details