उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अक्टूबर से कम हो जाएगा लखनऊ से कानपुर तक सफर का समय, रेलवे की यह है तैयारी - लखनऊ से कानपुर की यात्रा

यात्रियों का लखनऊ से कानपुर का सफर काफी आसान होगा. उत्तर रेलवे, यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम से ट्रैक को लैस करने की तैयारी कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 11:51 AM IST

Updated : May 26, 2023, 3:04 PM IST

लखनऊ : आने वाले कुछ महीनों में लखनऊ से कानपुर की यात्रा ट्रेन के जरिए काफी आसान होगी. यात्रियों के समय की काफी बचत होगी. वर्तमान में यात्रियों को लखनऊ से कानपुर की दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है, वहीं अक्टूबर माह से यह दूरी महज आधे वक्त में ही तय हो जाएगी. इससे रोजाना लखनऊ से कानपुर या फिर कानपुर से लखनऊ में नौकरी करने आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.


आसान होगा सफर

क्या कहते हैं डीआरएम : डीआरएम सुरेश कुमार सपरा बताते हैं कि 'मिशन रफ्तार के तहत लखनऊ से कानपुर के ट्रैक पर काम चल रहा है. इस रूट का काम पूरा करने का टारगेट इसी साल सितंबर रखा गया है. ट्रैक मेंटनेंस के साथ ही दो नई लाइनों को बिछाने का काम भी तेजी से कराया जा रहा है. इस रूट पर 36 ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण की भी अनुमति मिल गई है. सेतु निगम के साथ मिलकर उत्तर रेलवे इस कार्य को पूरा करेगा.'

उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय




28 को डबलडेकर निरस्त, बदले रूट से जाएगी राजधानी : मुरादाबाद मंडल में हापुड़-गाजियाबाद रेलखंड पर लिमिटेड हाइट सबवे बनाने के लिए उत्तर रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इसके चलते लखनऊ से आनंद विहार के बीच चलने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस 28 मई को रद्द कर दी गई है. सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 'डबल डेकर के अलावा नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍स्प्रेस, नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, आनंद विहार दानापुर, जनसाधारण एक्सप्रेस 28 को गाजियाबाद, टपरी, मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी, जबकि 20505 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 26 को, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली 27 को, 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस 27 को मुरादाबाद, टपरी, गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी. अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 320 मिनट रोककर चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले, 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस यूपी में अकेले लड़ेगी, गठबंधन नहीं होगा

Last Updated : May 26, 2023, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details