उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jammu Tawi Train: नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी के दर्शन में रेलवे टिकट का संकट, यात्रियों को तत्काल से उम्मीद - railway ticket in Lucknow

लखनऊ में ट्रेनों से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने के लिए सीटों की बुकिंग के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है. दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे को स्पेशल ट्रेन चलाकर भक्तों को सुविधा देना चाहिए.

Lucknow Jammu Tawi Train
Lucknow Jammu Tawi Train

By

Published : Mar 18, 2023, 10:26 PM IST

लखनऊ: नवरात्रि पर लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन करना पसंद करते हैं. इसीलिए ट्रेनों में सीटों की बुकिंग को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है. इस बार 22 मार्च से नवरात्रि प्रारंभ से ही ट्रेनों में सीटों को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है. बेगमपुरा, हिमगिरी, अमरनाथ सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग होने से तत्काल कोटे की सीटों से ही यात्रियों को उम्मीद है.

लखनऊ वासी नवरात्रि पर जम्मू स्थित मां वैष्‍णो देवी दर्शन के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में जाते हैं. ऐसे में नवरात्रि से पहले ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों की यात्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. लखनऊ से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस की स्लीपर में 22 मार्च से क्रमशः 62, 73, 74, 74, 47 और थर्ड एसी 30, 20, 25, 24, 27 वेटिंग है. हिमगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर में 57, 39, 36, 43, 53 व थर्ड एसी में 21, 27, 16, 17, 33 वेटिंग चल रही है. कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 53, 62, 67, 49, 56 व थर्ड एसी में 14, 15, 16, 26, 30 वेटिंग है. इसी क्रम में अमरनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर में 23 को रिग्रेट चल रहा है. इसके बाद 30 मार्च को भी वेटिंग है. गाजीपुर सिटी श्री वैष्‍णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस के शयनयान कोच में 24 मार्च को 56 वेटिंग चल रही है. इसके बाद रिग्रेट है. थर्ड एसी में 24 को वेटिंग और आगे भी सीटें खाली नहीं हैं.

तत्काल की सीटें देंगी सहूलियतःनवरात्रि पर मां वैष्‍णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को तत्काल कोटे की सीटों से सहूलियत मिल सकती है. 22 को जम्मू जाने वाले 21 मार्च को तत्काल कोटे में सीट बुक कराएंगे. कुल 380 सीटें स्लीपर और एसी कोटे में हैं. जिन श्रद्धालुओं को टिकट मिल जाएगा उनकी यात्रा बेहतर हो जाएगी.

विशेष ट्रेन की मांगःदैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल का कहना है कि बेगमपुरा व जम्मूतवी यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन हैं. इनमें सीटें न मिलने से मां वैष्णो के दर्शन नहीं हो सकेंगे. रेलवे को ऐसे मौके पर मां वैष्णो के लिए स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को सुविधा देना चाहिए.


बंद रहेंगी रेलवे की सभी सेवाएंःरेलवे के डेटाबेस को दुरुस्त करने के चलते रविवार रात रेलवे की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान टिकट आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा 139, काउंटर सेवा, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं 19 मार्च की रात 11:45 बजे से 20 मार्च को तड़के 03:15 बजे तक करीब साढ़े तीन घंटे तक बंद रहेंगी.


यह भी पढ़ें- जल्द ही नए रूप में दिखेगा बनारस का कैंट रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी यह नई सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details