लखनऊ: दिवाली से पहले ही धनतेरस पर लोग अपने घरों को आने के लिए बस स्टेशनों पर पहुंचे. काफी कम संख्या में ट्रेनों के संचालन से इस बार लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बसों की तरफ रुख कर रहे हैं. लखनऊ के चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटी. रोडवेज अधिकारियों ने अतिरिक्त बसें मंगाकर यात्रियों को उनके घरों के लिए रवाना किया. कैसरबाग बस स्टेशन पर भी अच्छी खासी यात्रियों की भीड़ देखी गई. शाम को आलमबाग बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देख और बसें मंगानी पड़ गईं. ज्यादातर यात्री प्रयागराज, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर रूट के थे.
लखनऊ बस स्टेशन पर उमड़े यात्री, अतिरिक्त बसों से किए गए रवाना - लखनऊ डिपो
दिवाली को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कमर कस ली है. काफी कम संख्या में ट्रेनों के संचालन से इस बार लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बसों की तरफ रुख कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ के चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटी, जहां अतिरिक्त बसें मंगाकर यात्रियों रवाना किया गया..
चार बस स्टेशनों से अतिरिक्त बसें
दिवाली के लिए पहले दिन चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग व अवध बस स्टेशन से करीब 190 अतिरिक्त बसों से यात्री भेजे गए. इन बस अड्डों से यात्रियों की सुविधा के लिए 229 अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं. ये बसें गोरखपुर, दिल्ली, जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सुलतानपुर के अलावा अयोध्या, देवीपाटन, बलरामपुर व बहराइच के रूट के सबसे ज्यादा यात्री थे.
दिल्ली, देहरादून की बसों में सीटें खाली
कम दूरी की बसों में जहां यात्रियों की संख्या अच्छी खासी रही, वहीं लंबी दूरी की बसें यात्रियों की बाट जोहती रहीं. यहां पर काफी कम संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. दिल्ली और देहरादून की बसें खाली सीटों के साथ ही रवाना कर दी गईं आरएम पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि शुक्रवार को भी इन दोनों रूटों पर 28 बसें संचालित की जाएंगी.