रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक लखनऊ: प्रचंड ठंड और भीषण कोहरे ने ट्रेनों को पूरी तरह से बेपटरी कर दिया है. 10-10 घंटे की देरी से ट्रेनें चल रही हैं जिससे यात्रियों की यात्रा काफी मुश्किल हो रही है. स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठिठुर रहे हैं. सर्दी में गठरी बने यात्री अपनी ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं. सर्दी में रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जब ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया तो सामने आया कि यहां पर यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. रात में यात्री रेलवे के इंतजामों के भरोसे नहीं ,बल्कि अपने भरोसे ही ठंड से जूझ रहे हैं (Passengers chilling at Lucknow railway stations ). रेलवे की बदइंतजामी पर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की.
लखनऊ में रेलवे स्टेशनों पर ठंड में प्लेटफॉर्म पर रहने के मजबूर यात्री
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का जमावड़ा लगा है. किसी की ट्रेन चार घंटे लेट है तो किसी की नौ घंटे. पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइन अपनी ट्रेन की सही लोकेशन जानने के लिए लगी हुई है. तमाम यात्री ट्रेनों के लेट होने के चलते स्टेशन पर जहां भी थोड़ी सी जगह मिल रही है वहीं पर अपना बिस्तर लगाकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन आने के इंतजार में मजबूरन यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या सर्दी से बचने की है, लेकिन रेलवे के इंतजाम यात्रियों के हुजूम के आगे नाकाफी हैं.
रेलवे स्टेशनों पर ठंड से परेशान यात्री
वीआईपी वेटिंग लॉक, अन्य खचाखच:यूपी में ठंड का कहर (Cold havoc in UP) की वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन के इंतजार में रात गुजार रहे हैं. किसी के पास एसी का टिकट है तो किसी के पास स्लीपर का. लेकिन मजबूरी है कि उन्हें एसी, नॉन एसी या फिर स्लीपर वेटिंग हॉल में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है, क्योंकि यह पहले से ही पूरी तरह खचाखच भरे हुए हैं. वेटिंग हॉल में जगह मिलने पर यात्री खुद को भाग्यशाली समझ रहे हैं.
लखनऊ में रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते यात्री वेटिंग हॉल पूरी तरह फुल: जहां एसी और स्लीपर वेटिंग हॉल पूरी तरह फुल है वही वीआईपी वेटिंग हॉल में लॉक लगा हुआ है. यानी कोई भी वीआईपी ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर मौजूद नहीं, वही एक्सिक्यूटिव हॉल में सिर्फ एक ही यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहा हैं. महिलाओं के लिए जो वेटिंग हाल रेलवे स्टेशन पर स्थित है उसमें जरूर जगह खाली है. यात्रियों को जब वेटिंग हॉल में जगह नहीं मिल रही है तो वे प्लेटफार्म पर ही सर्द रात काटने को मजबूर हैं.
लखनऊ में रेलवे स्टेशनों पर ठिठुर रहे यात्री आसपास न अलाव, न ही रैन बसेरा: दूर-दराज से आने वाली ट्रेनों के घंटों लेट होने पर प्लेटफार्म और स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री सिकुड़ते हुए अपनी रात गुजार रहे हैं. उनके लिए अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वे कम से कम आग के पास बैठकर सर्दी से बचाव कर सकें और अपनी ट्रेन के आने का समय काट सकें. रेलवे स्टेशन के आसपास रैन बसेरा भी नजर नहीं आ रहा है. रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने पर तमाम यात्रियों ने आक्रोश जाहिर किया..
ये भी पढ़ें- राजधानी में भव्य रोड शो, 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर