उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर अब यात्री उठा सकेंगे म्यूजिक का लुत्फ

राजधानी लखनऊ में मेट्रो से सफर करने वाले यात्री हर रविवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक का भी आनंद उठा सकेंगे, जिसके लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन ने म्यूजिक बैंड की शुरूआत की है.

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर अब यात्री उठा सकेंगे म्यूजिक का लुत्फ
हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर अब यात्री उठा सकेंगे म्यूजिक का लुत्फ

By

Published : Oct 19, 2020, 5:00 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रख रहा है. कोविड-19 में सुरक्षा को ध्यान में रखकर मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सारी व्यवस्थाएं की हैं. वहीं अब यात्रियों के मनोरंजन का ख्याल भी मेट्रो कारपोरेशन रख रहा है. मेट्रो से सफर करने वाले यात्री अब हर रविवार को म्यूजिक का लुत्फ उठा सकेंगे. दो घंटे के लिए म्यूजिक बैंड यात्रियों का मनोरंजन करेगा. रविवार से लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक बैंड ने यात्रियों का मनोरंजन किया.

लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री अब शाम को चार बजे से लेकर छह बजे तक म्यूजिक बैंड का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां पर शहर के युवा म्यूजिक बैंड पर परफॉर्म करेंगे. रविवार से इसकी शुरुआत की गई है
गानों पर थिरके यात्री
लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री अब शाम को चार बजे से लेकर छह बजे तक म्यूजिक बैंड का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां पर शहर के युवा म्यूजिक बैंड पर परफॉर्म करेंगे. रविवार से इसकी शुरुआत की गई है. शाम को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन का माहौल अलग ही नजर आया. यहां पर बैंड पर एक से बढ़कर एक धुनों ने यात्रियों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया. सुरमई आवाज और बेहतरीन धुन से यात्री मंत्रमुग्ध नजर आए. पुराने गानों पर यात्री साथ-साथ गुनगुनाते रहे तो नए गानों पर उनके पैर भी थिरकने लगे.


यात्रियों की फरमाइश पर बैंड के सदस्यों ने गाने गाकर उनका भरपूर मनोरंजन किया. मशहूर गायक किशोर कुमार के गाने 'ओ मेरे दिल के चैन' सुना कर बैंड के सदस्यों ने यात्रियों का मन मोह लिया. एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों से यात्री काफी खुश नजर आए.

यात्रियों का हो सकेगा मनोरंजन

मेट्रो रेल कारपोरेशन के जनसंपर्क विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के मनोरंजन के लिए हर रविवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक बैंड आयोजित करने का प्लान किया गया है. यात्री मेट्रो स्टेशन पर आएंगे और सुमधुर संगीत का लुत्फ उठा सकेंगे. मेट्रो प्रबंधन की तरफ से यात्रियों को यह एक अच्छा तोहफा है. इतना ही नहीं अगर वे बैंड पर कुछ गुनगुनाना चाहेंगे तो उन्हें भी यह मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details