यूके से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों को किया जाएगा आइसोलेट - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ में यूनाइटेड किंगडम से पहुंचने वाले लोगों की डिटेल मांगी गई है. लंदन में कोरोना वायरस का नया स्वरुप देखने को मिला है, जिसके बाद लखनऊ में भी सतर्कता बरती जा रही है.
लखनऊ: यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन में कोरोना वायरस का नया स्वरुप देखने को मिला है. इसके बाद राजधानी लखनऊ में भी सतर्कता बरती जा रही है. सीएमओ कार्यालय की ओर से अमौसी एयरपोर्ट को एक पत्र लिखा गया है जिसमें पिछले 15 दिनों में यूनाइटेड किंग्डम से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों के बारे में डिटेल मांगी गई है. इस डिटेल में यूनाइटेड किंगडम के नागरिक, यूनाइटेड किंगडम का पासपोर्ट रखने वाले यात्री शामिल हैं.
सीएमओ संजय भटनागर ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप लंदन में देखने को मिला है. इसके बाद यूके से पिछले 15 दिनों में राजधानी लखनऊ पहुंचने वाले लोगों के बारे में डिटेल मांगी गई हैं. इनमें यूनाइटेड किंगडम के नागरिक सहित तमाम लोग शामिल हैं जो यूनाइटेड किंगडम में पिछले समय से रहे हैं.
लेवल वन अस्पताल में किया जाएगा आइसोलेट
सीएमओ संजय भटनागर ने कहा कि एयरपोर्ट से मांगी गई डिटेल मिलने के बाद ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जो यूनाइटेड किंगडम से लखनऊ पहुंचे हैं. इसके बाद उन्हें लेवल 1 अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा, जिससे कोरोना वायरस के नए रूप को फैलने से रोका जा सके. सीएमओ संजय भटनागर ने कहा कि नए वायरस को लेकर यह जानकारी मिली है कि यह 70% तेजी से फैलता है. इसलिए इसे अधिक घातक माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने दिए कांटैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश
लंदन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वाली उड़ानों के बारे में जानकारी जुटाई जाए और जो लोग उन देशों से आ रहे हैं जहां पर कोरोना वायरस का नया स्वरूप देखने को मिला है उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए.