लखनऊ: कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. देश में कोविड वैक्सीन आने से जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा है. फरवरी में कई ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू कर दिया गया है. अभी तक जिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, वे सभी आरक्षित थीं. अब उत्तर रेलवे अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. सोमवार से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा.
लखनऊ से कानपुर के लिए लगेगा इतना किराया
पैसेंजर ट्रेनों का संचालन आज से होगा शुरू - उत्तर रेलवे
कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. देश में कोविड वैक्सीन आने से जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा है. फरवरी में कई ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू कर दिया गया है. अब उत्तर रेलवे अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है.
इन ट्रेनों में यात्रियों से पैसेंजर ट्रेनों का नहीं, बल्कि मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लिया जाएगा. इन पैसेंजर ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने स्पेशल मेल-एक्सप्रेस का दर्जा दिया है. इसके तहत लखनऊ से मानक नगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुम्भी, अजगैन तक किराया 30, उन्नाव का 35, मगरवारा व कानपुर ब्रिज का 40 और कानपुर सेंट्रल का 45 रुपये देना होगा. इसी प्रकार लखनऊ से मल्हौर, जुगौर, सफेदाबाद, बाराबंकी, रसौली, सफदरगंज तक 30 रुपये, सैदखानपुर का 35, दरियाबाद का 40, पटरंगा, रोजा गांव का 45, रुदौली, बड़ागांव, देवराकोटा तक 50, सोहावल का 55 और सलारपुर व फैजाबाद का 60 रुपये किराया होगा.
बाराबंकी और फैजाबाद का ये है किराया
अब लखनऊ से बाराबंकी 50 और फैजाबाद का 60 रुपये किराया लगेगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने बताया कि ट्रेन 04203 स्पेशल 22 फरवरी से फैजाबाद से प्रतिदिन सुबह 5:35 बजे चलकर 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन 04204 स्पेशल शाम पांच बजे लखनऊ से रवाना होकर रात 9:25 बजे फैजाबाद पहुंचेगी. लखनऊ से कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी ट्रेन 04213 स्पेशल प्रतिदिन सुबह 7:05 बजे लखनऊ से रवाना होकर नौ बजे कानपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 04214 स्पेशल कानपुर से शाम 6:50 बजे चलकर लखनऊ रात 9:40 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों के टिकट अनारक्षित होंगे.