लखनऊः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. इनमें फर्स्ट और सेकेंड एंट्री पर सरकुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा. साथ ही स्थानीय कला और संस्कृति को शामिल करते हुए इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस काम के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण में प्लेटफॉर्म सरफेस को अपग्रेड करेंगे. फसाड लाइटों से रेलवे स्टेशन को लैस करते हुए लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, अनाउंस सिस्टम, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी और टॉयलेट के आधुनिकीकरण का कार्य पूरा कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सभी तरह के कार्यों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. ऐशबाग से रोजाना 21 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है. इसके अलावा एक जोड़ी पैसेंजर, एक जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस भी संचालित होती हैं.