उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 करोड़ की लागत से ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई जाएंगी यात्री सुविधाएं - Lucknow latest news

लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस काम के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है.

etv bharat
ऐशबाग रेलवे स्टेशन

By

Published : May 7, 2023, 8:50 PM IST

लखनऊः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. इनमें फर्स्ट और सेकेंड एंट्री पर सरकुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा. साथ ही स्थानीय कला और संस्कृति को शामिल करते हुए इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस काम के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण में प्लेटफॉर्म सरफेस को अपग्रेड करेंगे. फसाड लाइटों से रेलवे स्टेशन को लैस करते हुए लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, अनाउंस सिस्टम, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी और टॉयलेट के आधुनिकीकरण का कार्य पूरा कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सभी तरह के कार्यों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. ऐशबाग से रोजाना 21 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है. इसके अलावा एक जोड़ी पैसेंजर, एक जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस भी संचालित होती हैं.

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर गोरखपुर, नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, अमृतसर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और त्रिवेंद्रम समेत कई शहरों की ट्रेनों का ठहराव भी होता है. प्रतिदिन इस स्टेशन से 2000 रेल यात्री सफर करते हैं. ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी पर विशेष तौर पर रेलवे का ध्यान है. ऐशबाग रेलवे स्टेशन को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

पढ़ेंः साढ़े तीन करोड़ की लागत से चमकेगा मऊ रेलवे स्टेशन, इस योजना में चुना गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details