उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Airport पर यात्री का हंगामा, एस्केलेटर से कूदने की कोशिश, सीआईएसएफ जवानों ने पकड़ा - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

लखनऊ एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर एक युवक एस्केलेटर से कूदने की कोशिश करते हुए हंगामा करने लगा. मौके पर मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने युवक को बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया है.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

By

Published : Jan 22, 2023, 10:42 PM IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक यात्री हंगामा करते हुए एस्केलेटर (स्वाचालित सीढ़ी) के ऊपर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगा. आनन-फानन में एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने युवक को काबू में करते हुए नीचे उतारा. बाद में युवक से पूछताछ करते हुए उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक मूलरूप से रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निवासी तीरथनाथ रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई करता है. रविवार को कनेक्टिंग फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा और यहां से इंडिगो की फ्लाइट ( 6ई 6521) से सुबह 8 बजे रायपुर छत्तीसगढ़ जाना था. बताते हैं कि बिल्डिंग के अंदर मौजूद एस्केलेटर तक पहुंचा और चिल्लाते हुए उस पर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगा. तभी एयरपोर्ट पर लगे सीआईएसएफ कर्मियों की नजर पड़ते ही उन्होंने उसे कूदने से रोका और एस्केलेटर से नीचे उतारा. बाद में युवक से पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रोग से ग्रसित है और उसे एनीमिया नामक बीमारी है. पूछताछ करने के बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने यात्री को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर यात्री के परिवारीजनों को सूचना दी है.

सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि यात्री के परिजनों से बात हुई है. परिजनों के आने के बाद उसे उनके सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल यात्री मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है. पूर्व में मई 2022 को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाले यात्री ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया था. दरअसल यात्री एयरपोर्ट पर देर से पहुंचा था.जिसके बाद महिला एयरलाइंस कर्मी ने उसे विमान पर चढ़ने से रोक दिया था. इससे चिढ़कर यात्री ने काउंटर पर तोड़फोड़ करने के साथ ही महिला कर्मचारी पर हमला बोल दिया था. एयरलायंस कर्मी की तहरीर पर सरोजनी नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया था.

यह भी पढ़ें: Threat to blow up Lucknow airport : लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की 112 पर दी गई सूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details