लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक यात्री हंगामा करते हुए एस्केलेटर (स्वाचालित सीढ़ी) के ऊपर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगा. आनन-फानन में एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने युवक को काबू में करते हुए नीचे उतारा. बाद में युवक से पूछताछ करते हुए उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक मूलरूप से रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निवासी तीरथनाथ रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई करता है. रविवार को कनेक्टिंग फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा और यहां से इंडिगो की फ्लाइट ( 6ई 6521) से सुबह 8 बजे रायपुर छत्तीसगढ़ जाना था. बताते हैं कि बिल्डिंग के अंदर मौजूद एस्केलेटर तक पहुंचा और चिल्लाते हुए उस पर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगा. तभी एयरपोर्ट पर लगे सीआईएसएफ कर्मियों की नजर पड़ते ही उन्होंने उसे कूदने से रोका और एस्केलेटर से नीचे उतारा. बाद में युवक से पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रोग से ग्रसित है और उसे एनीमिया नामक बीमारी है. पूछताछ करने के बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने यात्री को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर यात्री के परिवारीजनों को सूचना दी है.