उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमौसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास से मिले 14 कारतूस - passenger caught with bullets at amausi airport

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली जाने वाले एक यात्री के पास से बैगेज चेकिंग के दौरान सीआईएसफ कर्मियों ने 32 बोर के 14 जिंदा कारतूस बरामद किये. सीआईएसएफ कर्मियों ने यात्री से पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

passenger caught with bullets at amausi airport
passenger caught with bullets at amausi airport

By

Published : Dec 15, 2020, 6:00 PM IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 32 बोर के 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए. साआईएसएफ कर्मियों ने जब यात्री से इन कारतूस के बारे में पूछा तो यात्री कारतूस रखने के संबंध में कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया. सीआईएसएफ ने यात्री को सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मड़ियाव थाना क्षेत्र निवासी रतिंदर मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था. इस दौरान चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैगेज चेकिंग के दौरान उसके बैग से 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. सीआईएसएफ जवानों ने रतिंदर को हिरासत में ले लिया. साआईएसएफ जवानों ने जब रतिंदर से इन कारतूस के बारे में पूछा तो वह कारतूस रखने के संबंध में कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया. सीआईएसएफ ने रतिंदर को सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे कारतूस रखने के संबंध में पूछताछ कर रही है. बता दें कि रतिंदर मूल रूप से बाराबंकी के हैदरगढ़ के रहने वाला है.

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी आनंद कुमार शाहीका ने बताया कि हिरासत में लिए गए यात्री के पास मौजूद कारतूस उसके पिता राजकुमार के नाम से शस्त्र लाइसेंस के हैं. यात्री के पिता इस समय दिल्ली में हैं, जिसके कारण वह यहां नहीं पहुंच सके. लाइसेंस न दिखा पाने और गलत ढंग से पिता के लाइसेंसी कारतूस को अपने साथ रखने पर रतिंदर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details