लखनऊ:चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने एक यात्री के पासपोर्ट पर फर्जी मुहर लगे होने की आशंका पर हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद फर्जी मुहर लगे होने की पुष्टि पर उसके खिलाफ सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक राजधानी के सहादत गंज में रहने वाला जीशान ओमान जाने के लिए मंगलवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान सुरक्षा जांच में इमीग्रेशन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट पर फर्जी मुहर लगे होने की आशंका हुई. अधिकारियों के मुताबिक जीशान से पूछताछ एवं जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि वह वर्ष 2017 में वापस लौटा था. इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट के बजाय मुंबई में ही उतर गया था, लेकिन उसके पासपोर्ट में आगमन की मुहर नहीं लगी. जबकि विदेश से वापस लौटने वाले सभी यात्रियों के पासपोर्ट पर वापस लौटने की मुहर लगाई जाती है. सूत्रों की मानें तो जीशान ने जिससे वीजा लगवाया था. उसने उसके वापस लौटने की फर्जी मुहर लगा दी, लेकिन उसने जल्दबाजी में 2017 के बजाए 2018 की मुहर लगा दी. जांच के दौरान उसके वापस लौटने का वर्ष 2017 होने के चलते उसे यात्रा करने से रोकने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर वापस लौटा दिया गया.