उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भजन-कीर्तन रामलीला और रासलीला मंडलियों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण, बनेगा पोर्टल - सांस्कृतिक विभाग यूपी

यूपी में सुविचारित संस्कृति नीति तैयार करने के क्रम में सभी ग्राम सभाओं की भजन-कीर्तन मंडल के ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. यह निर्देश प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह विभाग की समीक्षा बैठक में दौरान अधिकारियों को दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 7:55 PM IST

लखनऊ :प्रदेश में अब भजन कीर्तन, रामलीला तथा रासलीला मंडलियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही संस्कृति नीति लेकर आएगी. जिसके तहत इन सभी रामलीला वह भजन मंडलियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. पर्यटन विभाग की ओर से जल्दी इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा.

यह निर्देश प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान दिए. जयवीर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑनलाइन पोर्टल बनने के बाद सभी ग्राम सभा में एक भजन मंडली का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. इसके अलावा प्रदेश के संग्रहालयों में आगन्तुकों की संख्या बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्रों को जागरूक किया जाए. संस्कृति विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बीते वर्ष दिसंबर में हुए समीक्षा बैठक के निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी


मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी अकादमी व संस्थानों में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जवाबदेही तय की जाए. उन्होंने भारतेन्दु नाटक अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, ललितकला अकादमी समेत अन्य संस्थानों में लंबे समय से लंबित प्रकरणों का तय समय में निस्तारण करने का निर्देश दिए. साथ ही शासन द्वारा किसी भी संस्थान से आवंटित धनराशि के दुरुपयोग की कोई भी शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा अयोध्या शोध संस्थान द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता का पालन करने को कहा.

संस्कृति नीति तैयार करने के लिए सभी अकादमियों से सुझाव मांगा


जयवीर सिंह ने प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की संस्कृति नीति तैयार करने के लिए सभी अकादमियों से एक सप्ताह में सुझाव मंगा लिया जाए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत सरकार की संस्कृति नीति का भी अध्ययन कर उसके भी अंश को प्रदेश की संस्कृति नीति में शामिल किया जाए. समीक्षा बैठक में विशेष सचिव संस्कृति अमरनाथ उपाध्याय, पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह के अलावा संस्कृति विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : तेज हुई एक ही वोटर लिस्ट से सभी चुनाव कराने की कवायद, क्या होंगे लाभ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details