लखनऊ:राजधानी में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का 66वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यकर्ता मास्क लगाना तो भूल ही गए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ.
कार्यकर्ताओं ने मनाया शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन - शिवपाल सिंह यादव
राजधानी में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया. पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का स्वागत किया.
पढ़ें:हम जिस गठबंधन में होंगे, उसकी बनेगी सरकार : शिवपाल यादव
कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का किया स्वागत
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और युवाओं ने माला पहनाकर शिवपाल यादव का स्वागत किया. इस दौरान उनको चुनाव चिह्न चाभी भेंट की गई. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि करोना महामारी में कई लोगों की जान चली गई. लोगों के रोजगार छिन गए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से कई अस्पताल बंद होने के कारण लोगों को इलाज नहीं मिल पाया. अभी भी कुछ ऐसे हॉस्पिटल हैं, जो बंद पड़े हुए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे कुछ कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो मास्क ही नहीं पहने हुए हैं. ऐसा लगता है कि मानो कोरोना गायब हो गया है.