लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दशकों से अपनी सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस को प्रियंका गांधी से कुछ उम्मीद बंधी थी लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. कांग्रेस की इस हालत का जिम्मेदार कौन होगा? इसके लिए पार्टी का मंथन अभी शुरू भी नहीं हुआ कि उससे पहले ही पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाने वाले नेता बागी होते दिखाई देने लगे हैं.
नतीजों के आने से पहले ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेसी जीशान हैदर ने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस की इस हालात का जिम्मेदार प्रियंका गांधी के निजी सचिव को ठहराया है. उन्होंने उनके खिलाफ सोशल मीडिया में हल्ला बोलते हुए पार्टी छोड़ दी थी. हालांकि अब पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
यह भी पढ़ें :डॉ. संजय निषाद बोले, मांगना कुछ नहीं है, जो मोदी-शाह कहेंगे वह करेंगे...पढ़िए पूरी खबर