लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे के गेटमैन और गार्ड की सूझबूझ ने मंगलवार को एक बड़ा हादसा टाल दिया. अगर गेटमैन सही समय पर सक्रियता न दिखाता और गार्ड सही समय पर मालगाड़ी रोकने का निर्णय न लेता तो हादसा होना तय था. अब इन दोनों को सूझबूझ और तत्परता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से इनाम दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक ने गेटमैन वृंदावन यादव और गार्ड मोहम्मद हसीब को पुरस्कार देने का एलान किया है.
ट्रैक से टकरा रहे थे ब्रेक असेंबली के पार्ट, गेटमैन की सूझबूझ से टला हादसा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बुढ़वल जंक्शन-लखनऊ खण्ड पर एक मालगाड़ी के ब्रेक असेंबली के पार्ट लटक रहे थे, जो ट्रैक से टकरा रहे थे. गेटमैन ने तुरंत सिग्नल लाल कर दिया और गार्ड ने मालगाड़ी रोक दी.
रेल की पटरी से टकरा रहे थे असेंबली पार्ट
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ मण्डल के बुढ़वल जंक्शन-लखनऊ खण्ड पर गोरखपुर होकर लखनऊ की ओर मालगाड़ी आ रही थी. दोपहर करीब 12.50 बजे बिंदौरा यार्ड स्थित गेट संख्या 310-सी से ये मालगाड़ी रन थ्रू गुजर रही थी. ड्यूटी पर मौजूद गेटमैन वृंदावन यादव ने सिग्नल एक्सचेंज करने के दौरान गुजर रही मालगाड़ी के पास से उड़ती हुई धूल देखी. साथ ही खटखट की आवाज सुनाई दी. उन्होंने पाया कि मालगाड़ी के 15वें वैगन से ब्रेक असेंबली के पार्ट लटक रहे हैं, जो ट्रैक से टकरा रहे हैं. किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए गेटमैन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मालगाड़ी के गार्ड को लाल सिग्नल दिखा दिया. मालगाड़ी के गार्ड मोहम्मद हसीब ने तत्काल लाल सिग्नल देखकर ब्रेक लगाया. इससे मालगाड़ी रुक गई. बिंदौरा स्टेशन पर मालगाड़ी की जांच के बाद लटक रहे ब्रेक असेंबली पार्ट को निकालकर अलग कर दिया गया.
जीएम, डीआरएम ने की प्रशंसा
पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि गेटमैन वृंदावन यादव (जहांगीराबाद) और गार्ड मोहम्मद हसीब (गोरखपुर) ने सुरक्षित एवं संरक्षित गाड़ी संचालन के लिए त्वरित निर्णय लेकर सूझबूझ का परिचय दिया है. ये औरों के लिए प्रेरणादायक है. ड्यूटी में अपने कार्य के प्रति सजगता एवं तत्परता से वृंदावन यादव और मोहम्मद हसीब ने संभावित रेल दुर्घटना होने से बचा ली. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने परिचालन विभाग के गेटमैन और गार्ड की सराहना की. मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने गेटमैन वृंदावन यादव और गार्ड मोहम्मद हसीब को संरक्षा पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है.