लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले पार्थ ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था. सूत्रों की मानें तो सुसाइड नोट में पार्थ ने एक वरिष्ठ साथी और दो अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम के कर्मी पार्थ ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा यह भी पढ़ें :क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, शुभचिंतकों में शोक की लहर
पुलिस ने कहा, अभी तक नहीं मिली तहरीर
इंदिरानगर इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी के मुताबिक, इंदिरानगर में सेक्टर-9 वैशाली इन्कलेव के मकान नंबर 424 A-2 निवासी रविंद्र नाथ श्रीवास्तव के बेटे पार्थ श्रीवास्तव ने बीते बुधवार सुबह 10 बजे अपने मकान के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन उन्हें लेकर गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम के कर्मी पार्थ ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करा दिया गया. इंस्पेक्टर का कहना है कि पार्थ के परिवार वालों ने आत्महत्या की लिखित जानकारी पुलिस को दी है. अभी तक कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा है. न ही कोई तहरीर दी गई है. वहीं, सूत्रों की मानें तो पार्थ श्रीवास्तव ने जो सुसाइड नोट ट्वीट किया था, आत्महत्या के बाद उस ट्वीट को डिलीट कर उससे जुड़े सबूतों को मिटाने की कोशिश की गयी.
सीएम योगी की सोशल मीडिया टीम के कर्मी पार्थ ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर "रोजाना मुजफ्फरनगर" के विज्ञापन और कमीशन पर उठाये सवाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया की टीम के कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव के सुसाइड करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर "रोजाना मुजफ्फरनगर" को विज्ञापन देने और कमीशनखोरी पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा सूचना विभाग का कच्चा चिट्ठा खुल गया और सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि "रोजाना मुजफ्फरनगर" अखबार किसका है? सीएम सोशल मीडिया कर्मियों पुष्पेंद्र कुमार सिंह व प्रणय विक्रम सिंह राठौर को संवाददाता कैसे घोषित किया. इस अखबार को कितना विज्ञापन दिया गया और इसका कमीशन कितना ऊपर तक गया.