लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड केस में आरोपी पुष्पेंद्र सिंह व शैलजा की अभी तक गिरफ्तारी तो दूर बयान तक दर्ज नहीं हो सका. पुलिस का दावा है कि आरोपी शैलजा संक्रमित हैं, जिसकी वजह से उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है. दूसरे आरोपी पुष्पेंद्र को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दी गई है लेकिन, अभी तक उसने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है. पुलिस टीम मंगलवार दोपहर उसके घर पहुंची, हालांकि पुष्पेंद्र घर पर नहीं मिला. इंस्पेक्टर इंदिरानगर का कहना है कि बयान दर्ज कर सबूत एकत्र किए जा रहे हैं, बहुत जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी.
परिवारीजनों ने दो और नाम बताए
इंदिरानगर पुलिस ने पार्थ श्रीवास्तव की खुदकुशी के मामले में उसके परिवारीजनों के बयान दर्ज किए. पुलिस टीम पार्थ के वैशाली एनक्लेव स्थित घर गई थी, जहां मुकदमा के वादी पिता रविन्द्रनाथ श्रीवास्तव, मां और बहन शालिनी ने सीएम सोशल मीडिया टीम के सीनियर पुष्पेंद्र सिंह और शैलजा को ही दोषी ठहराया है. साथ ही सुसाइड नोट में शामिल दो और नाम भी बताए हैं. पुलिस उनकी भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है. परिवारीजनों ने दो पन्ने के मिले सुसाइड नोट में लिखे बिन्दुओं की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है. पुलिस टीम करीब 3 घंटे तक पार्थ के घर में रही, उसके कमरे का मौका मुआयना भी किया. पुलिस ने सुसाइड स्थल का नक्शा भी तैयार किया है.
पुष्पेंद्र के घर से पुलिस टीम बैरंग लौट आई
पुष्पेंद्र के घर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक, पार्थ को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में सोशल मीडिया एजेंसी के संविदा कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह और शैलजा आरोपी हैं. पुलिस ने दोनों से संपर्क करने की कोशिश की. इस दौरान शैलजा ने खुद को कोविड पॉजीटिव होने की बात पुलिस को बताई. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपनी रिपोर्ट भी पुलिस को उपलब्ध कराई है. जिसे अपने वकील के जरिए थाने में प्रस्तुत करने की बात कही है. पुलिस अफसर शैलजा की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर पूछताछ करेगी. वहीं, आरोपी पुष्पेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर से लोकेशन निकाली गई और पुलिस की एक टीम पुष्पेंद्र के चिनहट स्थित घर पहुंची. हालांकि, पुष्पेंद्र घर पर नहीं मिला. पुलिस टीम वहां से बैरंग लौट आई.