लखनऊ: कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन कान्फ्रेंस 15 जनवरी से 19 जनवरी तक लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश विधान भवन में आयोजित किया जा रहा है. इसमें पहले दिन कार्यकारिणी की बैठक होगी, दूसरे दिन 16 जनवरी को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इस सम्मेलन के दौरान संसदीय कार्य प्रणाली और विधायी व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का सम्मेलन उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहा है.
पार्लियामेंट्री एसोसिएशन का सम्मेलन लखनऊ में होगा. पार्लियामेंट्री एसोसिएशन में 52 देश होंगे शामिल
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन 52 देशों की संसदीय संस्था है. भारत को उन्होंने अलग से एक रीजन माना है. इंडिया रीजन की बैठक राजधानी लखनऊ के विधान भवन में पहली बार हो रही है. इस सम्मेलन में देश के सभी विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को बुलाया गया है. इसी प्रकार सभी विधान परिषदों के सभापति और उपसभापति आमंत्रित किए गए हैं. इस सम्मेलन के प्रमुख लोक सभा के अध्यक्ष होते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए 15 जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं.
ओम बिरला 16 जनवरी को सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
इस बैठक में सम्मेलन को चलाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इसमें अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी. 16 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में सम्मेलन का उद्घाटन होगा. इसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी बुलाए गए हैं, उत्तर प्रदेश के अनेक सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. उद्घाटन सत्र के बाद एक दूसरा सत्र होगा, जिसमें विधायिका की गुणवत्ता पर सुझाव सत्र होगा, विचार विमर्श होगा, गंभीर चर्चा होगी. इसी तरह से दूसरे दिन 17 जनवरी को प्रातः काल एक नया सत्र चलेगा, इसका समापन शाम को होगा. इस तरह से संसदीय विधायी विषयों पर गंभीर विमर्श होगा.
सांस्कृतिक संध्या और भोज का होगा आयोजन
पहले दिन 15 जनवरी की रात को विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से होटल रेनेसां में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. सभी अतिथियों के लिए राजभवन में राज्यपाल की तरफ से सांस्कृतिक संध्या एवं भोज का आयोजन किया जाएगा. एक दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मुख्यमंत्री आवास पर सांस्कृतिक संध्या एवं भोज का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का समापन 17 जनवरी को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.