उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संसद की सुरक्षा में चूक; लखनऊ में सागर के घर पर ताला, पूछताछ के लिए परिजनों को दिल्ली ले गई पुलिस

Parliament Security Breach : संसद भवन में हुई घटना के बाद रात में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम लखनऊ स्थित सागर शर्मा के घर पहुंची थी. कुछ देर पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस सागर के पिता, बहन और मां को अपने साथ ले गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 4:41 PM IST

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद की सुरक्षा में सेंध मारने वाले सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पर गुरुवार सुबह से ताला लगा है. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सागर के परिजनों को पूछताछ के लिए ले गई है. सागर के घर में उसके माता पिता और एक छोटी बहन के अलावा उसके नाना नानी और मामा मामी रहते हैं.

संसद के अंदर पांच लोग बुधवार को सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अचानक घुस गए थे. इसमें दो युवक सागर और मनोरंजन संसद भवन के अंदर तो नीलम, अनमोल व एक अन्य संसद के बाहर थे. सदन के अंदर दर्शक दीर्घा में बैठे सागर शर्मा और मनोरंजन अचानक कूद गए और स्मोक स्टिक खोल दी. जिससे पूरे संसद भवन में धुआं फैल गया था. जांच में सामने आया कि सदन में कूदने वाला मनोरंजन कर्नाटक और सागर शर्मा लखनऊ के मानकनगर का रहने वाला है.

जैसे ही सागर के घर पर दिल्ली की घटना का पता चला तो कोहराम मच गया. हालांकि, घर वालों ने दावा किया कि उनका बेटा सिर्फ धरने की बात कह कर घर से दिल्ली के लिए निकला था. वह संसद में घुस जाएगा, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. मीडिया से सागर शर्मा के घरवालों ने बात करने के बाद लखनऊ पुलिस उन्हें घर के अंदर ले गई.

सूत्रों के मुताबिक, देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम लखनऊ स्थित सागर शर्मा के घर पहुंची थी. कुछ देर पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस सागर के पिता, बहन और मां को अपने साथ ले गई. वहीं सागर के नाना, नानी, मामा, मामी भी घर में मौजूद नहीं है. गुरुवार सुबह सागर के किराए के घर पर ताला लटका मिला, हालांकि वहां पड़ोस के लोग और पुलिस की भीड़ जरूर लगी रही.

सागर के संसद में कूदने के के बाद लखनऊ के मानकनगर में रामनगर स्थित उसके घर पर मौजूद उसकी मां रानी शर्मा ने बताया था कि उनका 26 वर्षीय बेटा सागर शर्मा ई-रिक्शा चलाता है. उनके पति रोशन लाल कारपेंटर हैं. कुछ दिन पहले वह उनसे यह कह कर दिल्ली गया था कि वह दोस्तों के साथ किसी धरने में शामिल होने के लिए जा रहा है. लेकिन, अब पता चल रहा है कि उसने संसद में घुसकर कुछ हंगामा कर दिया है.

सागर की मां ने बताया कि सागर रक्षाबंधन पर बेंगलुरु से आया था, वह वहां करीब छह माह रुका था. इसके अलावा दिल्ली भी उसका आना-जाना लगा रहता था. क्योंकि वहां उसकी मौसी रहती हैं. अब दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसी सागर के अलावा उसके परिजनों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सागर और उसके साथी संसद के अंदर किस साजिश के तहत घुसे थे.

ये भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में चूक; चार राज्यों के चार युवा कैसे आए एक साथ, लखनऊ के सागर की कहानी ने खोले राज

Last Updated : Dec 14, 2023, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details