उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पार्कों को चिह्नित कर बनाए जाएंगे ओपेन जिम

लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता और अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की उपस्थिति में लखनऊ स्मार्ट सिटी की तेरहवीं बोर्ड बैठक की गई.बैठक के दौरान लखनऊ नगर के विभिन्न पार्कों को चिह्नित कर उनमें ओपेन जिम स्थापित करने के निर्देश दिए गए.

By

Published : Mar 29, 2021, 5:18 AM IST

लखनऊ स्मार्ट सिटी की तेरहवीं बोर्ड बैठक.
लखनऊ स्मार्ट सिटी की तेरहवीं बोर्ड बैठक.

लखनऊःमंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता और अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की उपस्थिति में लखनऊ स्मार्ट सिटी की तेरहवीं बोर्ड बैठक की गई. बैठक लालबाग में स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में हुई. बैठक के दौरान लखनऊ नगर के विभिन्न पार्कों को चिह्नित कर उनमें ओपेन जिम स्थापित करने के निर्देश दिए गए.

'फुटओवर ब्रिज बनाया जाए'
मंडलायुक्त ने परियोजनाओं की समीक्षा की. साथ ही नवीन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने लखनऊ नगर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज बनाने और पूर्व में निर्मित फुटओवर ब्रिज पर लखनऊ स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विज्ञापन कराए जाने के निर्देश दिए. लखनऊ नगर क्षेत्र में आने वाले प्रवासी युवाओं के लिए कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) कार्यक्रम शुरू करने और कौशल विकास भवन निर्माण कार्य में डीपीआर बनाने के लिए भी कहा गया.

यह भी पढ़ेंःलखनऊ के कलाकारों की फिल्म 'जनरेशन ऑफ टुडे'स' 29 को होगी रिलीज

सोलार फॉर्म बनाने के दिए निर्देश
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर निगम के सहयोग से सरोजनीनगर के औद्योगिक क्षेत्र के समीप नगर निगम सीमा क्षेत्र की भूमि पर सोलार फार्म बनाने के निर्देश दिए हैं. आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ स्मार्ट सिटी के लिए एसजीपीजीआई के तकनीकी सहयोग से लखनऊ नगर के 100 स्थलों पर हेल्थ एटीएम और किओस्क स्थापित किए जाने हैं.

यह भी पढ़ेंःलखनऊ में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, गठित की गई टीमें


'स्मारकों का चयन कर लाइटिंग कराएं'

लखनऊ नगर के सौंदर्यीकरण के लिए स्मारकों का चयन कर फसाड लाइटिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं. मंडलायुक्त ने लखनऊ स्मार्ट सिटी के तहत वर्तमान में संचालित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने और नवीन परियोजनाओं के निविदा प्रकाशित कराते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं. बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, एलडीए सचिव पवन गंगवार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details