उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में 3 गुना बढ़ोतरी - Adani group

राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में 3 गुना तक बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 15 अप्रैल से लागू होगी.

लखनऊ एयरपोर्ट.
लखनऊ एयरपोर्ट.

By

Published : Apr 10, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊःराजधानी में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों को पार्किंग के लिए पहले से 3 गुना ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. अडाणी ग्रुप द्वारा शनिवार को पार्किंग की नई लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पूर्व निर्धारित पार्किंग शुल्क में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है. पार्किंग में शुल्क में बेहताशा वृद्धि के बाद एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है. बता दें कि अडानी ग्रुप द्वारा लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बेहतर सुविधा देने के लिए लीज पर लिया है.

इतना बढ़ा पार्किंग शुल्क
लखनऊ एयरपोर्ट पर पहले दोपहिया पार्किंग शुल्क 30 मिनट के लिए 10 रुपये निर्धारित था, अब 30 रुपये वसूले जाएंगे. इसी तरह प्राइवेट कार का 30 मिनट तक 30 से 90 रुपये कर दिया गया है. वहीं, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कोच बस, ट्रक का पहले निर्धारित शुल्क 30 मिनट के लिए 30 रुपये था, वहीं इसे अब बढ़ाकर 400 किया गया है.
यह पार्किंग शुल्क 15 अप्रैल से देय होगी.

कोरोना जांच के लिए लिए जा रहे नौ सौ रुपये
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अडानी ग्रुप द्वारा लीज पर लेने के बाद धीरे धीरे अपनी आय बढ़ाने के लिए यात्रियों तथा उनको रिसीव करने आए लोगों की जेब पर बोझ डालने का काम शुरू कर दिया है. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर विदेशों से आए लोगों की करोना जांच के नाम पर 900 रुपये वसूले जा रहे हैं. जिसको लेकर भी विदेशों से आए यात्रियों ने कई बार हंगामा भी किया है. अभी तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करोना जांच के नाम पर 900 लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details