लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (lucknow development authority) पंचशील अपार्टमेंट में पार्क और बाथरूम बनाएगा. इस बात की जानकारी प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट/अभियंत्रण कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पंचशील अपार्टमेण्ट में एक टेंडर हो गया है, जबकि दूसरा प्रक्रिया में है. उपाध्यक्ष ने इन कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये हैं
उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों से पारिजात अपार्टमेंट में शेष कार्यों का ब्यौरा मांगा. उन्होंने कहा कि इस अपार्टमेण्ट में फायर साफ्ट खुले हुए हैं, जिनसे कोई घटना हो सकती है. इसके लिए शार्ट टर्म टेंडर कराकर, इन्हें बन्द करा दिया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपार्टमेंट का पार्किंग प्लान तैयार करके, लाॅटरी के माध्यम से आवेदकों को आवंटित किया जाए.
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) के तहत प्राप्त आवेदन 10 दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए. उन्होंने विधि अनुभाग, ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट तथा अभियंत्रण कार्यों की भी समीक्षा बैठक की. ओ.टी.एस. रिव्यू के दौरान उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा कि वे प्राधिकरण के कुल बकायेदार आवंटियों की सूची तैयार कर लें. फिर इसमें देखें कि इनमें से कितने बकायेदारों ने ओटीएस के तहत आवेदन किया है.