लखनऊ:ककोरी में फीसमाफी को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों के अनुसार, स्कूल प्रशासन कोरोना काल में फीस वसूलने को लेकर अभिभावकों पर लगातार दबाव बना रहा है. इसके चलते आज प्रदर्शन किया गया.
फीसमाफी को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ के ककोरी में फीसमाफी को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन कोरोना काल में फीस वसूलने को लेकर अभिभावकों पर लगातार दबाव बना रहा है.
यह बोले अभिभावक
अभिभावक विजय प्रताप ने बताया कि कोरोना काल से लेकर अब तक सभी कारोबार ठप पड़े हुए हैं. एक पैसे का भी काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में ज्यादातर स्कूलों ने अभिभावकों को थोड़ी छूट देकर उनका बोझ कम किया है. हम सभी अभिभावक स्कूल प्रबंधन से फीसमाफी के संबंध में बात करने आए थे, लेकिन प्रधानाचार्य ने साफ लफ्जों में मना कर दिया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने गेट ही बंद कर दिया. इस कारण हम लोगों को बाहर ही प्रदर्शन करना पड़ा.
प्रधानाचार्य से नहीं हो सकी बात
पूरी जानकारी लेने के लिए जब सेंट फ्रांसिस स्कूल की प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई. इसके बाद स्कूल के बाहर कई अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन कोरोना कॉल से लेकर अब तक की मेंटेनेंस सहित कई प्रकार की फीस वसूलने को लेकर अभिभावकों पर लगातार दबाव बना रहा है.