उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निजी स्कूलों ने बच्चों को नहीं दिया एडमिशन तो अभिभवाकों ने किया प्रदर्शन - शिक्षा का अधिकार

राजधानी लखनऊ में अभिभावकों ने निजी स्कूलों के विरोध में प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा के अधिकार के तहत चयन होने के बाद भी बड़े स्कूल बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं.

अभिभावकों ने किया प्रदर्शन.
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 25, 2020, 8:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी में 'शिक्षा का अधिकार' के तहत कई बड़े निजी स्कूलों में दाखिले के लिए आदेश जारी होने के बाद भी स्कूलों ने छात्रों का एडमिशन नहीं लिया. इससे आक्रोशित अभिभावकों ने शुक्रवार को मार्डन ग्रामीण जन कल्याण समिति के तत्वधान में शिक्षा भवन पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि आदेश जारी होने और बच्चों का चयन होने के बाद भी स्कूलों ने एडमिशन देने से मना कर दिया.

आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत डीपीएस जानकीपुरम के लिए तानिया का चयन हुआ था, लेकिन डीपीएस ने तानिया को एडमिशन नहीं लिया. सूफिया की बेटी सादिका खान का चयन मांटेसरी स्कूल के लिए हुआ था, लेकिन स्कूल की ओर से एडमिशन नहीं दिया गया. निजी स्कूलों की मनमानी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बच्चों का एडमिशन आदेश जारी होने के बाद भी नहीं हो रहा है.

बता दें कि आरटीई के तहत राजधानी के कमजोर वर्ग के कई बच्चों का बड़े स्कूलों में एडमिशन के लिए चयन हुआ था. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल ए़डमिशन देने से मना कर रहे हैं. इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है. अभिभावक संघ के साथ ही मार्डन ग्रामीण जन कल्याण समिति, बाल सभा और सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी शिक्षा भवन पर प्रदर्शन किया. इस संबंध ने अभिभावकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details