उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फीस डिस्काउंट को लेकर सिटी मोंटेसरी स्कूल पहुंचे अभिभावक - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में सोमवार को फीस डिस्काउंट की मांग को लेकर अभिभावक पहुंचे थे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन लगातार फीस के लिए फोन कर रहा है.

etv bharat
फीस डिस्काउंट को लेकर सिटी मोंटेसरी स्कूल पहुंचे अभिभावक

By

Published : Jul 13, 2020, 4:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा इलाके में स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल पर सोमवार को फीस डिस्काउंट की मांग को लेकर अभिभावक पहुंचे. अभिभावक 10 बजे करीब सीएमएस स्कूल पहुंचे. स्कूल में प्रवेश न मिलने पर अभिभावक पार्क में प्रदर्शन करने लगे. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रशासन लगातार फीस के लिए फोन कर रहा है. फोन पर फीस न जमा करने पर बच्चे का नाम काटने के लिए कहा जा रहा है. वहीं अभिभावकों की मांग है कि केवल ट्यूशन फीस ली जाए. साथ ही मार्च-अप्रैल व मई की जो फीस ली गई है. उसमें 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाए.

मौके पर मौजूद तालकटोरा पुलिस ने अभिभावकों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन अभिभावक स्कूल प्रशासन से मिलने की जिद पर अड़े रहे. स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अभिभावकों ने अपनी समस्या स्कूल प्रशासन को बताई है. वहीं इस मामले में सिटी मोंटेसरी स्कूल के पीआरओ ऋषि खन्ना का कहना है कि प्रदर्शन कि कोई जानकारी नहीं है. अभिभावकों की जो भी समस्या है स्कूल उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है.

शुक्रवार को भी अभिभावकों ने किया था घेराव
ऑनलाइन फीस वसूली को लेकर गुस्साए अभिभावकों ने शुक्रवार को सिटी मांटेसरी स्कूल का घेराव किया था. ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर पूरी फीस वसूली के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की थी. अभिभावकों का कहना था कि बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. लॉकडाउन में पढ़ाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. जिसके चलते स्कूल की फीस माफ की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details