लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों दो छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से अभिभावक विचार परिषद के सदस्य चिंतित हैं. उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल स्कूल बंद करने की मांग की है.
लखनऊ: दो छात्राओं में कोरोना की पुष्टी, अभिभावकों ने की ये मांग - लखनऊ अभिभावक विचार परिषद
लखनऊ में दो छात्राओं में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अभिभावकों ने प्रदेश सरकार से स्कूल बंद करने मांग की है.
कराई गई सभी की जांच
राजधानी के बक्शी का तालाब स्थित कुमराहवा इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद 24 घंटे के लिए स्कूल को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी शिक्षक, कर्मचारियों और उपस्थित छात्रों की कोरोना की जांच कराई थी. यह खबर फैलते ही अभिभावकों के मन में डर बैठ गया है. वह अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.
ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अपील
लखनऊ अभिभावक विचार परिषद ने प्रदेश सरकार से तत्काल स्कूल बंद करने की मांग करते हुए केवल ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अपील की है. परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की आशंका है. दिल्ली में केस बढ़ गए हैं. राजधानी में भी एक स्कूल में 2 छात्राएं संक्रमित हो चुकी हैं. ऐसे में स्कूल के अंदर कोरोना वायरस की आशंका प्रबल हो गई है. यदि ऐसा हुआ तो कई स्कूलों में छात्र संक्रमित हो सकते हैं.