उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ शिक्षा भवन के चक्कर लगाते रहते हैं अभिभावक, फिर भी नहीं होती कोई सुनवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी में शिक्षा विभाग की तरफ से हो रही लापरवाही का मामला सामने आया है. इसी कारण लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर परेशान होते नजर आ रहे हैं.

जानकारी देते बच्चों के अभिभावक.

By

Published : Sep 15, 2019, 1:03 PM IST

लखनऊ: केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में बीजेपी सरकार लाख दावे करती हो, 'सबका साथ सबका विकास' करने के साथ-साथ शिक्षा में सुधार और जनसुनवाई की बड़ी-बड़ी बातें करती हो, लेकिन अभी भी लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर के परेशान होते नजर आ रहे हैं. मामला लखनऊ शिक्षा भवन का है, जहां शिकायतकर्ता बार-बार चक्कर लगाते हैं. कोई अधिकारी न मिलने के कारण उनका काम नहीं हो पाता और न ही उनकी सुनवाई होती है.

जानकारी देते बच्चों के अभिभावक.
इसे पढ़ें:- बेसिक शिक्षा मंत्री बोले- प्रेरणा एप से सभी को होगी सुविधादरअसल, मामला लखनऊ के शिक्षा भवन का है, जहां फरियादी अपनी फरियाद लेकर बीएसए कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकलता. बीएसए ऑफिस के पास अपनी फरियाद लेकर आए फरियादियों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हम चार महीने से यहां चक्कर लगा रहे हैं तो किसी ने कहा हम दो-तीन महीने से यहां बच्चे के एडमिशन के लिए भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारे बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाया है और न ही शिक्षा विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया गया है.

वहीं इनका मामला आरटीई के तहत एडमिशन को लेकर के बताया जा रहा है. शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर लखनऊ बीएसए डॉक्टर अमरकांत सिंह से इस विषय पर बात की तो उन्होंने कहा मैं कभी मीटिंग में या किसी विशेष काम से चला जाता हूं तो मैं नहीं मिल पाता हूं, लेकिन यहां हमारे सक्षम अधिकारी मौजूद रहते हैं. अगर कोई उनको लिखित रूप में अपनी समस्या बताता है तो हम उस पर संज्ञान लेते हैं और तुरंत ही उनकी समस्या का समाधान किया जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details