लखनऊ: केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में बीजेपी सरकार लाख दावे करती हो, 'सबका साथ सबका विकास' करने के साथ-साथ शिक्षा में सुधार और जनसुनवाई की बड़ी-बड़ी बातें करती हो, लेकिन अभी भी लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर के परेशान होते नजर आ रहे हैं. मामला लखनऊ शिक्षा भवन का है, जहां शिकायतकर्ता बार-बार चक्कर लगाते हैं. कोई अधिकारी न मिलने के कारण उनका काम नहीं हो पाता और न ही उनकी सुनवाई होती है.
लखनऊ शिक्षा भवन के चक्कर लगाते रहते हैं अभिभावक, फिर भी नहीं होती कोई सुनवाई - राजधानी में शिक्षा विभाग की तरफ से हो रही लापरवाही
उत्तर प्रदेश की राजधानी में शिक्षा विभाग की तरफ से हो रही लापरवाही का मामला सामने आया है. इसी कारण लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर परेशान होते नजर आ रहे हैं.
![लखनऊ शिक्षा भवन के चक्कर लगाते रहते हैं अभिभावक, फिर भी नहीं होती कोई सुनवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4445327-thumbnail-3x2-ll---copy.jpg)
जानकारी देते बच्चों के अभिभावक.
जानकारी देते बच्चों के अभिभावक.
वहीं इनका मामला आरटीई के तहत एडमिशन को लेकर के बताया जा रहा है. शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर लखनऊ बीएसए डॉक्टर अमरकांत सिंह से इस विषय पर बात की तो उन्होंने कहा मैं कभी मीटिंग में या किसी विशेष काम से चला जाता हूं तो मैं नहीं मिल पाता हूं, लेकिन यहां हमारे सक्षम अधिकारी मौजूद रहते हैं. अगर कोई उनको लिखित रूप में अपनी समस्या बताता है तो हम उस पर संज्ञान लेते हैं और तुरंत ही उनकी समस्या का समाधान किया जाता है.