लखनऊःराजधानी के राम मनोहर लोहिया समेत कई अस्पतालों में विरोध-प्रदर्शन कर पैरामेडिकल स्टाफ ने वेतन-विसंगति दूर करने की मांग की. एड्स कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को पैरामेडिकल स्टाफ ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग की. इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ ने अस्पतालों में लगभग एक घंटे कामकाज ठप रखा. इसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
सुबह नौ से 10 बजे तक किया प्रदर्शन
एड्स कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पांडेय की अगुवाई में पैरामेडिकल स्टाफ ने सुबह नौ से 10 बजे तक प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने-अपने अस्पतालों में लगभग एक घंटे तक कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल में मरीजों को चिकत्सीय सुविधाओं के लिए भटकना पड़ा. मनीष पांडेय ने कहा कि नाको ने डॉक्टरों की वेतन विसंगति तो दूर कर दी है. जबकि आश्वासन के बावजूद पैरामेडिकल व दूसरे कर्मचारियों की वेतन विसंगति एक साल बाद भी दूर नहीं हुई है. वेतन विसंगति दूर करने के लिए अफसरों से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
पैरामेडिकल स्टाफ ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर लखनऊ में किया प्रदर्शन - पैरामेडिकल स्टाफ ने अस्पतालों में किया प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर एड्स कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. राम मनोहर लोहिया समेत दूसरे अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ ने एक घंटे कामकाज ठप रखकर विरोध जताया. इस दौरान अस्पतालों में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ.
कर्मचारियों की नहीं हो रही सुनवाई
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एचआईवी संक्रमितों के इलाज के दौरान कई कर्मचारी वायरस की चपेट में आ गए हैं. कई कर्मचारियों की जान तक चली गई. इसके बावजूद कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हो रही है.